Digital Arrest: ‘तुम्हारे बेटे ने रेप किया है, 25 साल की जेल होगी’, ठगों के धमकाते ही कर्मचारी नेता ने यूं सिखाया सबक

Digital Arrest: मध्य प्रदेश में 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग कई तरीके अपनाकर लोगों को डरा-धमकाकर अपनी मांगें मनवाने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है, जहां ठगों ने कर्मचारी नेता रमेश राठौर को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया लेकिन उनके प्लान पर उन्होंने पानी फेर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Digital Arrest: मध्य प्रदेश में 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग कई तरीके अपनाकर लोगों को डरा-धमकाकर अपनी मांगें मनवाने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है, जहां ठगों ने कर्मचारी नेता रमेश राठौर को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया लेकिन उनके प्लान पर उन्होंने पानी फेर दिया. 

भोपाल के रहने वाले रमेश राठौर को एक कॉल आया, जिसमें ठगों ने दावा किया कि उनके बेटे ने रेप किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ में मीडिया के भी लोग हैं. ठगो ने राठौर से कहा, “4 लाख रुपये दे दो तो हम तुम्हारे बेटे को छोड़ देंगे…पैसे नहीं दिए तो बेटा 25 साल के लिए जेल चला जाएगा.”

‘पापा मुझे बचा लो'

ठग उनको एक आवाज सुनाते हैं जो कहता है, “पापा मुझे बचा लो यह लोग मुझे मार रहे हैं.” लेकिन कर्मचारी नेता पहले से ही सतर्क थे. उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनवाया. उन्होंने ठगो से पूछताछ शुरू की तो शक हुआ और कॉल काट दिया.

इसलिए नहीं आए झांसे में...

कर्मचारी नेता ने बताया कि जब कॉल आया तब ही संदेह हो गया था कि ये फ्रॉड कॉल है और उन्होंने इसको रिकॉर्ड करा लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे की उम्र अभी मात्र 10 साल है. राठौर ने सायबर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 200 घंटे की सफल उड़ान और बनीं महाकौशल की पहली महिला पायलट, ऐसी है इनके संघर्ष की कहानी 

Topics mentioned in this article