MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर हैरान-परेशान, जानें क्या है पूरा माजरा?

Fake Calls: दरअसल, एमपी कांग्रेस नेताओं को 'ए' नंबर से आने वाले फर्जी कॉल्स में उनके बैकग्राउंड पूछे जा रहे हैं और अभद्र भाषा के प्रयोग किए जा रहे हैं. इससे परेशान नेताओं ने पार्टी से इसकी शिकायत की है और अब एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बाकायदा इसकी जानकारी साझा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Congress, leader and workers getting fake calls (AI Generated Image)

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता आजकल फेक कॉल से बहुत परेशान है. नेताओं को बार-बार विभिन्न मोबाइल नंबरों से फेक कॉल आते हैं, जिससे नेता और कार्यकर्ता परेशान है. नेताओं और कार्यकर्ताओं को आने वाले फेक कॉल को लेकर MP कांग्रेस ने 'एक्स' पर पोस्ट कर अपील करनी पड़ी है. दिलचस्प ये है कि सभी कॉल A नंबर से आ रहे हैं. 

दरअसल, एमपी कांग्रेस नेताओं को 'ए' नंबर से आने वाले फर्जी कॉल्स में उनके बैकग्राउंड पूछे जा रहे हैं और अभद्र भाषा के प्रयोग किए जा रहे हैं. इससे परेशान नेताओं ने पार्टी से इसकी शिकायत की है और अब एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बाकायदा इसकी जानकारी साझा की है. 

Jahaz Temple:17 सालों में तैयार हुआ मंदसौर का अनोखा 'जहाज मंदिर', प्रदेश का पहला पानी में चलता फिरता मंदिर

फेक कॉल की जांच को लेकर डीजीपी से मिलेगा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

एमपी कांग्रेस के हैंडल से सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से किसी कार्यकताओं और नेताओं कॉल नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ए नंबरों से आने फेक कॉल को लेकर प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल डीजीपी से मामले की जांच को लेकर मिलेगा.

इंडियन नेशल कांग्रेस की हैंडल से साझा किया गया पोस्ट

MP कांग्रेस के हैंडल पर 'महत्वपूर्ण जानकारी' कैप्शन से साझा की गई सूचना

सोशल मीडिया पर एमपी कांग्रेस के हैंडल पर साझा की गई सूचना का महत्वपूर्ण जानकारी कैप्सन से साझा किया गया है. पोस्ट में लिखा है, 'हमारी जानकारी में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा AICC के नाम से फर्जी कॉल किया जा रहा है. पोस्ट में दो मोबाइल नंबर क्रमशः 9352597073 और 9116359721 साझा किए गए हैं, जिससे फेक कॉल आ रहे हैं.

Mohan Cabinet Big Decision: पराली जलाने पर MP के किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं को ए नंबर से आने वाले मोबाइल नंबरों से अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं. पोस्ट में आग्रह किया गया है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें, जिसकी लिखित शिकायत एसपी को दी जा रही है.

फेक कॉल से MP कांग्रेस नेता और महिला कार्यकर्ताओं को दी जारी है गाली 

सोशल मीडिया पर एमपी कांग्रेस द्वारा साझी की गई जानकारी के मुताबिक ए नंबर से आने वाले मोबाइल नंबरों से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं. पोस्ट में आग्रह किया गया है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें, जिसकी लिखित शिकायत एसपी को दी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bhopal Rape & Blackmailing Case: अजमेर कांड की तरह भोपाल में रची गई साजिश? सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद की 5वीं छात्रा