विज्ञापन

Bhopal Rape Case: कॉलेज से 100 मीटर दूर शोषण का अड्डा! NDTV की पड़ताल, नगर निगम की इमारत में चलता था खेल

Bhopal College Girls Rape Blackmailing Case: भोपाल गैंगरेप मामले में अब तक चार आरोपी (फरहान, साद, साहिल और अली) गिरफ़्तार हो चुके हैं बाकी दो आरोपी- नबील और अबरार अभी भी फरार हैं. पुलिस की दो टीमें बिहार और पश्चिम बंगाल में दबिश दे रही हैं.

Bhopal Rape Case: कॉलेज से 100 मीटर दूर शोषण का अड्डा! NDTV की पड़ताल, नगर निगम की इमारत में चलता था खेल
Love Jihad Bhopal College Girls Rape Blackmailing Case: भोपाल मामले में अब तक क्या हुआ?

Bhopal Love Jihad Case: भोपाल में कॉलेज की छात्राओं के साथ गैंगरेप (Gangrape) भी हुआ था, पुलिस (Police) की तफ्तीश में ये बात सामने आई है. आरोपियों ने पहले प्यार का झांसा दिया, फिर रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरा गोरखधंधा कॉलेज से महज 100 मीटर दूर नगर निगम की एक इमारत में चल रहा था. उधर इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एक जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच पड़ताल में पता चला कि नगर-निगम की प्रॉपर्टी में मासूमियत का सौदा होता था. NDTV के पास मौजूद तस्वीरें बता रही हैं कि यह महज एक इमारत नहीं थी, बल्कि एक जाल था, जहां कई ज़िंदगियाँ तहस-नहस हुईं. पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और जांच जारी है. डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि आरोपी फरहान के मोबाइल से जो वीडियो मिले हैं, उनमें दुष्कर्म और हिंसा साफ दिख रही है. गैंगरेप की धाराएं अब जोड़ दी गई हैं. 

ये गिरफ्त में हैं?

आरोपी फरहान, साद, साहिल और अली भोपाल में कॉलेज की लड़कियों के साथ गैंगरेप, ब्लैकमेल और कथित धर्मांतरण के आरोपों के तीन अहम किरदार है, ये सभी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. किसी ने कॉलेज में दोस्ती के नाम पर धोखा दिया, तो किसी ने डांस क्लास के बहाने ब्लैकमेल का खेल रचा. अब ये पुलिस रिमांड में हैं, कोर्ट में पेशी के दौरान इनकी पिटाई भी हुई.

पांच पीड़िता सामने आयीं

2017 से भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्राएं दरिंदगी का शिकार बनती रहीं, चुपचाप, अकेले, पहले प्यार का झांसा, फिर दुष्कर्म और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. एक के बाद एक छात्राओं को फंसाया गया, वीडियो के ज़रिए दबाव बनाकर सहेलियों को बुलवाया गया - 8 साल तक कोई नहीं बोला. डर, शर्म और भरोसे की कमी ने उन्हें चुप रखा. अब तक 5 पीड़िताएं सामने आई हैं, जिनमें दो सगी बहनें भी हैं. 

महिला आयोग ने गठित की कमेटी

इधर इस मामले में आरोपों की जांच के लिए महिला आयोग ने कमेटी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर करेंगी. कमेटी को 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, टीम गठित हुई है नोटिस भेजा है जानकारी मांगी है.

यह भी पढ़ें : Bhopal Girl Students Rape Case: भोपाल दुष्कर्म मामले में चाैथी पीड़िता ने सुनायी शिकायत, ऐसे फंसी जाल में

यह भी पढ़ें : Jugaad: डिंडौरी के लाल का कमाल! AI रोबोट बनाने की तैयारियों में जुटा इंजीनियरिंग का छात्र, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबदला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : Sai Cabinet: 2621 बीएड शिक्षकों को खुशखबरी! साय सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए कैबिनेट में क्या हुआ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close