भोपाल : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रहेगी जारी, फीडबैक के आधार पर तैयार होगा चुनावी रोडमैप

कांग्रेस, मध्य प्रदेश के चुनावी रण में तैयारी के हिसाब से बीजेपी से पिछड़ती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने अब तक 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और जल्द ही बीजेपी की दूसरी सूची भी आने वाली है वहीं काफी पहले ही प्रत्याशियों के ऐलान का दावा करने वाली कांग्रेस अभी तक अपनी पहली सूची जारी नहीं कर पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इस बैठक के बाद जो फीडबैक मिलेगा उसके आधार पर कांग्रेस अपनी चुनावी रोडमैप तैयार करेगी
भोपाल:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज भी जारी रहेगी, जिसमें प्रत्याशी चयन के साथ साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में अलग अलग संभागों के जिलाध्यक्षों से स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर चर्चा करेंगे.  इस बैठक में संभावित प्रत्याशियों के बारे में, क्षेत्र में पार्टी की स्थिति पर फीडबैक लिया जायेगा

कई बड़ें नेता करेंगे शिरकत

पीसीसी चीफ कमलनाथ, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह इस बैठक में शामिल होंगे और अपनी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. इस दौरान यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय सिंह लल्लू और सासंद सत्यगिरी उल्का भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल : बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की होगी शुरुआत, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की जारी कर दी थी लिस्ट

कांग्रेस, मध्य प्रदेश के चुनावी रण में तैयारी के हिसाब से बीजेपी से पिछड़ती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने अब तक 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और जल्द ही बीजेपी की दूसरी सूची भी आने वाली है वहीं काफी पहले ही प्रत्याशियों के ऐलान का दावा करने वाली कांग्रेस अभी तक अपनी पहली सूची जारी नहीं कर पाई है. हालांकि कमलनाथ ने भोपाल और नीमच में अपने बयान में कहा था कि जिनकों टिकट दिया जायेगा उनको पहले ही इशारा किया जा चुका है.

हारने वाली सीटों पर पहले हो सकता है ऐलान

इस बैठक के बाद जो फीडबैक मिलेगा उसके आधार पर कांग्रेस अपना चुनावी रोडमैप तैयार करेगी. कांग्रेस सबसे पहले हारने वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है.

Advertisement
Topics mentioned in this article