MP: विधायक निर्मला की विधानसभा सदस्यता निरस्त कराने हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस, जानें नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा ? 

MP News: मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के विधानसभा की सदस्यता निरस्त करने के लिए कांग्रेस हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के विधानसभा की सदस्यता निरस्त करने की मांग लगातार कांग्रेस कर रही है.अब कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए हाईकोर्ट की शरण लेने का निर्णय लिया है.सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने इसकी जानकारी दी है. 

कार्रवाई का रास्ता खुला 

विधायक की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की जा रही है.नेता प्रतिपक्ष की याचिका के 90 दिन पूरे होने के बाद कांग्रेस के पास कानूनी कार्रवाई का रास्ता खुला गया है.नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष की  सदस्यता रद्द करने की याचिका लगाई थी .

Advertisement
इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह का फैसला नहीं हुआ है.ऐसे में अब कांग्रेस कोर्ट का रूख करेगी .सबूत के साथ कोर्ट में कांग्रेस अपना पक्ष रखेगी. 

ये भी पढ़ें MP: क्रूरता! बच्चे को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मुंह पर किया मिर्च का धुआं, Video Viral होते ही एक्शन

पार्टी की गतिविधियों में लिप्त है 

उमंग सिघार ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भाजपा इस बारे में कोई निर्णय लेना चाहती है, ऐसे में हम इस मामले में हाईकोर्ट जा रहे हैं.वे भाजपा की बैठकों में जा रही हैं. बयानबाजी कर रही हैं. ऐसे कई तथ्य हैं, जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में पूरी तरह से लिप्त हैं. ऐसे में उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर कोर्ट में जा रहे हैं. दल बदल कानून के तहत कांग्रेस इस्तीफे पर जोर दे रही है. बता दें कि निर्मला सप्रे बीजेपी की बैठक में भी नजर आई थी. हालांकि निर्मला ने एक बयान में कहा था कि न तो मैंने कांग्रेस छोड़ी है और न ही बीजेपी ज्वाइन की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें आंख फोड़वा, HIV के बाद नया कांड! नक्सल इलाके के अस्पतालों को नहीं मिली करोड़ों की रकम, जांच शुरू

Advertisement

Topics mentioned in this article