Cold Wave Alert: 5- 6 दिसंबर से MP में शीतलहर का अलर्ट, पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दिखेगा जोरदार असर 

Cold Wave Alert: मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. यहां 5 ओ 6 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, आइए जानते हैं अभी मौसम का क्या हाल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cold Wave Alert In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई शहरों में 5 और 6 दिसंबर से ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 

दिसंबर का महीना शुरू होते ही प्रदेश के कई शहरों का तापमान और भी ज्यादा गिरने लगा है. राजधानी भोपाल सहित सभी शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस महीने के पहले सप्ताह  में और भी ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. क्योंकि यहां शीतलहर चलेगी. 5-6 दिसंबर से शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 

नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित  प्रभावित करेगा. पहाड़ों में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का असर मध्य प्रदेश में दिखेगा. आज से रात में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें 

इन शहरों का तापमान 

भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे हो गया है. इंदौर में सबसे कम 8.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
भोपाल में 9.4 डिग्री, ग्वालियर-उज्जैन में 12 और जबलपुर में 11.8 डिग्री तापमान दर्ज है.  जबकि पचमढ़ी में 6.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा राजगढ़ में 8.2 डिग्री, रीवा-नौगांव में 9.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बैतूल, खंडवा, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, खजुराहो में तापमान डिग्री से नीचे चल रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Pt.Pradeep Mishra: पहली बार बस्तर आ रहे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, गीदम में शिवपुराण का होगा भव्य आयोजन

Topics mentioned in this article