Caste Census: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना करवाने के निर्णय को ऐतिहासिक और अब तक का बड़ा फैसला बताया है. सीएम ने कहा कि जनगणना की न केवल घोषणा करना बल्कि जनगणना में जातिगत जनगणना के निर्णय का परिपालन कराना यह आजादी के बाद किसी भी देश के प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा निर्णय है.
देश हितैषी निर्णय
सीएम ने ये भी कहा कि हमारे लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इसीलिए कई मायनों में सब से हटकर के यह भी सत्य है कि हमारे देश में स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी सरकार रही है, लेकिन हम को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 24 दलों को मिलाकर सरकार चलाई. लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने सहयोगी दलों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ जिस प्रकार से देश हितैषी निर्णय लिए हैं,यह युग परिवर्तन का समय है.
देश की ऐसी सारी बातों को जिसके कारण देश में अतीत के घटनाक्रमों से बहुत कष्ट हुआ और उन कष्टों के निवारण के लिए ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री मोदी का है जिन्होंने जातिगत जनगणना को जोड़कर के जनगणना की बात कही है.
ये भी पढ़ें
सीएम ने ये भी कहा कि कैबिनेट के इस फैसले से समता, समरसता, सुशासन और समाजिक न्याय के एक नए युग का मैं प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का पूर्णत: समर्थन करता हूं. उनका यह निर्णय वंचितों, पिछड़ों को नीति निर्माण केंद्र में रखकर सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास-सबका प्रयास का परिलक्षण है. खासकर अब कांग्रेस, राहुल गांधी और विरोध के वो लोग जिन्होंने दो मुंही नीति पर चलते हुए सभी मामलों में मुंह की खाई है.
आज वो कह रहे हैं कि हमारे कहने पर जातिगत जनगणना कराई गई. यह वह भूल गए कि उनके बाप दादाओं की सरकार पहले रही है. उनके नाना, उनके पापा उनकी मम्मी पीठ पीछे से मनमोहन जी की सरकार चलाती थी और वही निर्णय लेते थे, लेकिन वह निर्णय नहीं करा पाए. वह किस मुंह से कहेंगे कि हमने सरकार को बाध्य किया और हमने निर्णय कराया. यह ख्याली पुलाव जिस प्रकार से पका रहे हैं जनता सब जानती है.
कांग्रेस की और सारे विरोधियों की पोल हर बार खुली है. एक-एक फैसला जो पूरे देश के हित में होना चाहिए और कठोरता के साथ सारे फैसले कराने का माद्दा अगर किसी में है तो वह यशस्वी प्रधानमंत्री में है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील