Madhya Pradesh : भोपाल में 136 BCLLबसों पर लगा ब्रेक, हर दिन लाखों यात्री हो रहे हैं परेशान, ये है मामला 

Bhopl News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में BCLLबस ऑपरेटर्स 1.88 करोड़ के क़रीब टैक्स भर चुके हैं. लेकिन अब RTO ने स्पेयर टैक्स लगा दिया है. उन्हें परमिट नहीं दी जा रही है. ऐसे में BCLLबसों के पहिए थम गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Brakes Applied on BCLL Buses: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  (BCLL) भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की बसों के पहिए थमे हुए हैं. RTO और बस संचालकों के बीच चल रहा मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. पखवाड़े भर से ज्यादा का वक़्त बीतने के बाद भी बसें बंद हैं. ऐसे में आम लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. 

परमिट मिलने का कर रहे इंतजार

दरअसल, स्पेयर टैक्स (spare tax) नहीं भरने के कारण बस ऑपरेटर्स को परमिट नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) की बसें डिपो में खड़ी हुई हैं. परमिट रिन्यू न होने वाली बसों की क़तार बागसेवनिया में लगी हुई है. बस ऑपरेटर्स परमिट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन RTO इन्हें परमिट नहीं दे रहा है. 

Advertisement

लाखों यात्री रोजाना हो रहे परेशान 

बता दें कि राजधानी भोपाल के 9 रूटों में  BCLL की 136 बसें चलती हैं. इनमें हर दिन एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. 17 दिनों से बसों के पहिए थम जाने से यात्रियों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है. इधर बस ऑपरेटर्स का कहना है कि 1.88 करोड़ के क़रीब टैक्स भर चुके हैं.  लेकिन अब RTO ने स्पेयर टैक्स लगा दिया है. उन्हें परमिट नहीं दी जा रही है. 17 दिनों से बस ऑपरेटर्स और  RTO के बीच खींचतान चल रही है. लेकिन मामला नहीं सुलझ पा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें कोचिंग में पढ़ते वक्त 20 वर्षीय छात्र को आया साइलेंट अटैक, VIDEO में देखें मौत की ये लाइव घटना

Advertisement

आरटीओ ने स्पेयर टैक्स लगा दिया है

BCLL के पीआरओ संजय सोनी ने बताया कि RTO के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले ही हम लोग टैक्स भर चुके हैं. लेकिन टैक्स लगने के बाद भी बसों के परमिट नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में क़रीब नौ रूट पर 136 बसें संचालित नहीं की जा रही हैं. जब तक परमिट नहीं मिलेगा तब तक बस नहीं चलेंगी. BCLL के पीआरओ का कहना है कि जो बसे नगर निगम सीमा के बाहर जा रही थी उनका परमिट रिन्यू नहीं हुआ था, आरटीओ ने उसका स्पेयर टैक्स लगा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें Burhanpur : बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज, मुंडन भी करवाया, इसलिए लेना पड़ा फैसला