BHEL भोपाल में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखा धुआं, जानिए कितना हुआ नुकसान

BHEL Fire: जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है. हालांकि फैक्ट्री उससे काफी दूर है, लेकिन अंदर भी हड़कंप की स्थिति है. भेल की चार फायर ब्रिगेड और नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BHEL Bhopal Fire: भेल भोपाल में लगी आग

Bhopal BHEL Office Fire Accident: भोपाल में भेल (Bharat Heavy Electricals Limited) कैंपस के अंदर वेस्ट मटेरियल में आग लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार BHEL के अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है. इससे हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए. कैंपस से उठ रहा धुआं 10-15 किमी दूर से दिखाई दे रहा है. वहीं आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही हैं. अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी से भेल के अफसर इनकार कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम को भी तैनात किया गया है. फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है. हालांकि फैक्ट्री उससे काफी दूर है, लेकिन अंदर भी हड़कंप की स्थिति है. आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंच गए हैं. मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद हैं.

मंडीदीप से बुलाई गई फायर बिग्रेड

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया, गेट नंबर 1 और 9 की तरफ से आग बुझाई जा रही है. भेल की चार फायर ब्रिगेड और नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझा रही हैं. इसके साथ ही चार टैंकर भी पहुंच गए हैं. मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आ रही है. 1 से 2 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया जाएगा. 8 फायर ब्रिगेड और 4 टैंकर भी मौके पर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: अब कैसे होगी गेहूं की हेराफेरी! लग रहे हैं QR कोड, CM ने कहा पंजाब-हरियाणा हमसे पीछे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: संवेदनशील मुद्दे पर असंवेदनशीलता! आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस ने किया अरेस्ट

यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM MITRA Park: पीएम मित्र पार्क के लिए MP को मिले 2100 करोड़ रुपए, CM मोहन ने PM को कहा थैंक यू