भोपाल: 30 सितंबर को होगा Air Show.... आप भी देख सकेंगे फाइटर जेट का कमाल 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को एयर शो होने वाला है. इसी कड़ी में एयर मार्शल विभास पांडे ने CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. एयर मार्शल पांडे ने भोपाल के स्टेट हैंगर में मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को एयर शो होने वाला है. इसी कड़ी में एयर मार्शल विभास पांडे ने CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. एयर मार्शल पांडे ने भोपाल के स्टेट हैंगर में मुलाकात की और सीएम शिवराज सिंह चौहान को 30 सितंबर को होने वाले एयर शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. आपको बता दें कि आयोजित एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. एयर शो के लिए फाइटर जेट 22 से 25 सितंबर तक भोपाल में अभ्यास करते नजर आएंगे.

कहां पर होगा यह एयर शो 

हम आपको बता दें कि 30 सितंबर को राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान करतब दिखाते नजर आएंगे. 30 सितंबर को राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में एयर शो का आयोजन किया जायेगा. वायुसेना का एयर शो देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा. आम लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड पर रहकर यह नजारा देख सकेंगे. इस एयर शो में आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे और भोपाल पहुंचेंगे. 

Advertisement

50 विमान दिखाएंगे करतब 

30 सितंबर को होने वाले एयर शो के दौरान 50 फाइटर जेट एक साथ करतब दिखाते नजर आएंगे. 22 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले एयर शो के मद्देनजर फाइटर पायलेट्स अभ्यास करेंगे. इस दौरान यह तय जगह से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचेंगे और वापस चले जाएंगे. एयर शो की फाइनल रिहर्सल 28 सितंबर को होगी. एयर शो के साथ-साथ वायुसेना के जवान स्काइडाइविंग करते नजर आएंगे. वहीं, वायुसेना के जवान लड़ाकू विमान से पैराशूट के साथ छलांग लगाएंगे. 

Advertisement

आप कैसे देखें ये एयर शो? 

प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए एयर शो देखने की जो व्यवस्था की गई है, उसके तहत आम लोग VIP रोड स्थित बोट क्लब पर रुककर इसे देख सकेंगे. इसके लिए कोई पास आवश्यक नहीं होगा. आम लोगों को VIP प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहां केवल कैबिनेट सदस्य और वायुसेना की तरफ से चुने गए गेस्ट ही बैठ सकेंगे. एयर शो की लाइव कमेंट्री भी होगी. कमेंट के जरिए बताया जाएगा कि फाइटर प्लेन कहां से आते है, क्या है और इनकी खासियत क्या है. लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को लड़ाकू विमानों की खासियत की जानकारी दी जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - जहां राहुल गांधी ने किया था रोड शो, वहीं से 10 को शिवराज करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 

Topics mentioned in this article