MP: घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम 

MP Crime News: आरोपी बच्ची के साथ कुछ करता,इसके पहले मासूम की आंख खुली और उसने चिल्लाने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया. बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए हाथ की उंगली युवक की आंख में डाल दी.इतनी देर में बच्ची भाग कर अपने घर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम बच्ची को किडनैप कर दरिंदगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. बच्ची की बहादुरी और बुद्धिमानी से हवशी की कोशिश फेल हो गई. किडनैपर के चंगुल से छूटकर बच्ची घर पहुंच गई. मामला भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र का है.यहां घर में सो रही 10 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर दरिंदगी करने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

ऐसे खुद को बचाया 

दरअसल रात में लगभग 12:01 बजे जब परिवार सो रहा था, तब आरोपी दबे पांव झुग्गी में आया और सो रही दस साल की बच्ची को उठाकर बाहर ले गया. कुछ ही कदम चलने पर बच्ची की नींद खुली तो वह जोर से चिल्लाई. उसने मुंह दबाने की कोशिश की तो बच्ची ने उसकी आंख में उंगली डालकर वापस घर में भाग गई और मां को बताया. मां ने बाहर आकर देखा तो आरोपित को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह छुड़ाकर भाग निकला. इस पूरी घटना में बच्ची ने बहादुरी का परिचय दिया है, वहीं इस मामले के बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. 

Advertisement
हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग बच्ची के अपहरण, अवैध रूप से घर में घुसना और छेड़छाड़ करने के साथ ही पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें MP: शर्मनाक! पूर्व PM की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने रखे जूते, अपमान पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस 

इस मामले की पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल को भी खंगालना शुरू कर दिया है. सीडीआर से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आरोपियों ने किन-किन लोगों से बात की है. पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की फाॉरेंसिक जांच भी की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा

Advertisement

Topics mentioned in this article