Bhojshala VS Kamal Maula Masjid: सर्वे टीम पर मुस्लिम पक्षकार ने खड़े किए ये गंभीर सवाल, 'ऐसे में कैसे पेश होगा निष्पक्ष रिपोर्ट'

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार की ऐतिहासिक धरोहर भोजशाला और कमाल मौला मस्जिद में ASI टीम की ओर से किए जा रहे सर्वे को लेकर पहले दिन से ही मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है.  लिहाजा, चौथे दिन के सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने सर्वे टीम में मुस्लिम समाज के किसी सदस्य के न होने पर इसे एक पक्षीय कार्रवाई बताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhar Bhojshala ASI Survey Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में स्थित भोजशाला (Bhojshala) और कमाल मौला मस्जिद (Kamal Maula Masjid) का सर्वे करने पहुंची  ASI की टीम पर मुस्लिम (MUslim) पक्ष ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया. दरअसल, होली के राष्ट्रीय अवकाश होने के बाद भी सोमवार को चौथे दिन ASI की टीम सर्वे करने भोजशाला और कमाल मौला मस्जिद पहुंची थी.

इस दौरान हिंदू पक्ष के पंडित गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी भोजशाला एवं कमाल मौला मस्जिद पहुंचे. हालांकि, हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने सोमवार को भोजशाला नहीं पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए एक बार फिर मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने ASI की सर्वे टीम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ASI की टीम में मुस्लिम समाज से कोई भी सदस्य नहीं है.

पहले दिन से है असंतुष्ट है मुस्लिम पक्ष

दरअसल, धार की ऐतिहासिक धरोहर भोजशाला और कमाल मौला मस्जिद में ASI टीम की ओर से किए जा रहे सर्वे को लेकर पहले दिन से ही मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है.  लिहाजा, चौथे दिन के सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने सर्वे टीम में मुस्लिम समाज के किसी सदस्य के न होने पर इसे एक पक्षीय कार्रवाई बताई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- "उमा जी मेरी बुआ जैसी, जब भी जरुरत पड़ी वो...", लोधी समाज के सम्मेलन में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
 

Advertisement

 सर्वे का चौथा दिन

सर्वे का सोमवार को चौथा दिन है . ASI की टीम ने 22 मार्च यानी शुक्रवार को भोजशाला एवं कमाल मौला मस्जिद में प्रवेश कर सर्वे आरंभ किया था, लेकिन शुक्रवार को केंद्रीय पुरातत्व विभाग के आदेश अनुसार भोजशाला एवं कमाल मोला मस्जिद में नमाज के लिए दोपहर 12 से 3 का समय निश्चित किया हुआ है, जिसे देखते हुए सर्वे टीम ने पहले दिन दोपहर तक ही सर्वे किया था. इसी प्रकार प्रति मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदू समाज को भोजशाला में निशुल्क प्रवेश कर पूजा करने के आदेश दिए हुए हैं. इस प्रकार 26 मार्च यानी मंगलवार को भोजशाला एवं कमाल मौला मस्जिद सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदू समाज के लिए खुली रहेगी. ऐसे में संभव है कि मंगलवार को भोजशाला में सर्वे का कार्य बंद रह सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ujjain Mahakal: भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग से पुजारी सहित 14 लोग झुलसे, 6 की हालत गंभीर