MP News: भिंड के कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड के सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, बताई ये वजह..

Makhanlal Jatav murder case: मध्य प्रदेश के भिंड से बहुचर्चित कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड मामले को लेकर बड़ी खबर है.  बता दें कि इस मामले में भिंड की विशेष कोर्ट ने करीब 6 आरोपियों को दोषमुक्त किया है. जानें कब था ये मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP News: भिंड के कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड के सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, बताई ये वजह..

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में आज से 15 साल पहले घटित बहुचर्चित माखनलाल जाटव हत्याकांड (Makhanlal Jatav murder) के बाद सनाका खिच गया था.एक तरफ लोकसभा चुनाव 2009 को लेकर प्रचार-प्रसार चल रहा था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को इस बहुचर्चित हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया. बता दें, भिंड की विशेष अदालत ने कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड मामले में करीब 6 लोगों को बड़ी राहत दी है. आरोपियों को दोषमुक्त किया गया..

मिली जानकारी के अनुसार भिंड की विशेष कोर्ट ने अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सहित आधा दर्जन लोगों को दोष मुक्त किया है. पर्याप्त सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी किया.

लोकसभा चुनाव 2009 में हुई थी हत्या

बता दें, मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता तेज नारायण शुक्ला, बीजेपी के नेता लाल सिंह आर्य सहित करीब 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. लोकसभा चुनाव 2009 में प्रचार से वापस लौटते वक्त माखनलाल जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एंडोरी थाना पुलिस ने हत्या, अवैध हथियार और SC-ST एक्ट के तहत सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं धीरन शाह इनवाती, जो अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP के कमलेश को कांटे की टक्कर दी

पिछले 15 सालों से चल रहा था ये मामला

कोर्ट ट्रायल के दौरान मुख्य आरोपी तेज नारायण शुक्ला की मौत हो चुकी है. पिछले 15 साल से कोर्ट की विशेष अदालत में ये मामला चल रहा था. गोहद से कांग्रेस के विधायक थे माखनलाल जाटव. कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले रणवीर जाटव के पिता थे माखनलाल जाटव.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Amarwara By Election Results 2024: चौथी बार अमरवाड़ा सीट से जीते BJP प्रत्याशी कमलेश शाह, जानें सियासी सफर?