Petrol Pump Robbery: भिंड में पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhind Petrol Pump Robbery: भिंड में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों के आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhind Petrol Pump Robbery Short encounter: मध्य प्रदेश के भिंड में पेट्रोल पंप पर लूट (Petrol Pump Robbery) की वारदातों के आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है. बदमाशों ने पुलिस को देख कट्टे से फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं शॉर्ट एनकाउंटर में दो आरोपी घायल हो गया. बता दें कि मैनेजर को बंधक बनाकर बादमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लूट करने वाले आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर

भिंड में पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि दो आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एचाया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुईं. यह मुठभेड़ तड़के 3 से 4 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस को देखकर बदमाशों ने कट्टे से की फायरिंग

दरअसल, मुखबिर से पुलिस को पता चला कि आरोपी एचाया के बीहड़ क्षेत्र से होकर दूसरे राज्य में भागने की योजना बना रहे हैं. शुक्रवार रात को पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और बीहड़ में चार संदिग्धों को देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. बदमाशों ने पुलिस को देखकर कट्टे से फायरिंग की.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. इसके अलावा इन आरोपियों के कब्जे से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है. 

Advertisement

पुष्पेंद्र के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज, इनाम भी घोषित

जानकारी के मुताबिक, बदमाश पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचाढ़िया के पैर में गोली लगी. इन दोनों से कट्टे और कारतूस बरामद किए गए. अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों में भानुप्रताप पवैया और आकाश कडेरे शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है. पुलिस की जांच में सामने आया कि लूट की वारदात का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी पुष्पेंद्र पवैया है. पुष्पेंद्र के खिलाफ भिंड, मुरैना और ग्वालियर समेत विभिन्न जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ग्वालियर पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और एक मामले में लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.

Advertisement

मैनेजर को बंधक बनाकर लूट को दिया था अंजाम 

बता दें कि 30 जून को गोहद कस्बे में तड़के करीब 3 बजे तीन बदमाशों ने कनिष्का पेट्रोल पंप में लूट की. तीन बदमाश पैदल पहुंचे. एक अन्य बदमाश पेट्रोल पंप के बाहर निगरानी करता रहा. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर रतन सिंह को नींद से जगाया और कट्टा दिखाकर उनके साथ मारपीट की. फिर तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे एक लाख रुपये और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

ये भी पढ़े: Sawan 2025: सावन का महीना कब से शुरू, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न? जानें सही तारीख-सोमवार व्रत पूजा विधि

Topics mentioned in this article