Bhind News: भिंड में प्रसाद खाने से 70 से अधिक लोग बीमार, 15 अस्पताल में भर्ती

Prasad Case Bhind: भिंड जिले के अम्लेहड़ी गांव में पूजा के बाद बांटे गए पुआ खाने से लोगों की तबीयत अचानक बीगड़ गई. इसके बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भिंड जिले में प्रसाद खाने से लोगों की तबीयत खराब

Bhind News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के अम्लेहड़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन में बांटी गई प्रसादी खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. इनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में पहुंची. प्रसादी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.

प्रसाद खाने से बिगड़ी गांव के लोगों की तबीयत

क्या है प्रसाद खाकर बीमार होने का पूरा मामला?

दरअसल, अमहलेड़ी गांव के रहने वाले राधाकृष्ण तोमर ने अपने 11 महीने के बेटे शौर्य के लिए पूजा-पाठ रखवाया था. इस अवसर पर करीब 10 किलो आटे से पुए बनवाकर गांव में बांटे थे. ये पुए बाजार से खरीदे गए 'आयशा' ब्रांड के घी से बनाए गए थे. घी के डिब्बे पर किसी भी प्रकार का गुणवत्ता चिह्न नहीं था. प्रसाद खाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं. स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहली बारिश में ही बह गई 28 लाख की सड़क, ऐसे हुआ था कंक्रीट की सड़क पर डामरीकरण का खेला

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग का एक्शन

मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को मौके पर पहुंची. टीम ने पुए, घी और पूड़ी के सैंपल लिए. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है. सीएमएचओ डॉ. यादव ने बताया कि गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. लैब रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, शिकायत के बाद घी बेचने वाला दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा ₹140 करोड़ तक अनुदान

Topics mentioned in this article