Bhind News: मंत्री जी के सामने हुआ तमाशा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने BEO को जड़ा थप्पड़, जानें - पूरा मामला

Bhind BEO News: भिंड में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के बीईओ को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ये घटना मंत्री राकेश शुक्ला के सामने थप्पड़ मारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भिंड में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने BEO को जड़ा थप्पड़

Bhind News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले के मेहगांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने मंत्री राकेश शुक्ला के सामने सार्वजनिक रूप से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद बीईओ राजवीर शर्मा भावुक हो गए और रोते हुए बोले, 'मेरा बेटा होता तो इसका बदला लेता.' इस पर छात्रों ने कहा, 'इतने आपके लड़के खड़े है.' बीईओ के रोने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार के आव्हान पर जगह-जगह गुरुजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान, मेहगांव में एक सीएम राइज स्कूल में गुरुवंदन अभिनंदन कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमपी सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के साथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने अचानक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया. घटना के दूसरे दिन, जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट की. इसी दौरान बीईओ राजवीर अचानक रोने लगे. उन्होंने छात्रों को पूरी आप बीती बताई.

Advertisement

स्कूल ने नहीं दिया सीसीटीवी फुटेज

कार्यक्रम में सभी की मौजूदगी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने उनको थप्पड़ मार दिया. उन्होंने रोते हुए कहा कि उनका बेटा होता तो बदला लेता. बीईओ के रोने का वीडियो शनिवार को तेजी से वायरल हो गया. इस घटना में बीईओ राजवीर शर्मा का कहना है कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए, तो स्कूल प्राचार्य के द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते घटना की फुटेज न देते हुए उसे डिलीट करवा दिया गया. बीईओ ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पिछले कई महीनों से उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही "टेरर टैक्स" के नाम पर हर महीने 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, जिसे बीईओ ने कई बार ठुकरा दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा मॉनसून सत्र हंगामेदार होने के आसार, कांग्रेस ने इन मुद्दों को उठाने की बनाई खास रणनीति

Advertisement

बीईओ ने लगाया नीरज शर्मा पर आरोप

बीईओ के मुताबिक, नीरज शर्मा उनसे कई बार बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की मांग कर चुके थे और जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो आखिरकार सार्वजनिक मंच पर उन्हें अपमानित करते हुए थप्पड़ मार दिया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा गुंडों की फौज पाल रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगर प्रशासन पर हाथापाई करने पर उतारु हुए, तो पार्टी के वरिष्ठजनों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Satna News: जिस इलाके में चलाई थी गोली, वहीं पुलिस ने निकाल दिया शूटर का जुलूस, अब तक सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article