Bhind News: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने BEO को जड़ दिया थप्पड़, कांग्रेस ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

Bhind BEO Slapped: भिंड में मेहगांव में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने मामले में एफआईआर न होने पर 27 जुलाई को प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीईओ ने रोते-रोते कही थी ये बात

MP Latest News: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के आव्हान पर जगह-जगह गुरुजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान, मेहगांव में एक सीएम राइज स्कूल में गुरुवंदन अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूम में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के साथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने अचानक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया. घटना के दूसरे दिन जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर रहे थे. उसी दौरान बीईओ अचानक फूट-फूटकर रोने लगे थे. उन्होंने छात्रों को पूरी आप बीती बताई.

बीईओ ने रोते हुए कही थी ये बात

घटना के अगले दिन बीईओ ने रोते हुए कहा कि उनका बेटा होता तो बदला लेता. बीईओ के रोने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस घटना में बीईओ राजवीर शर्मा का कहना है कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए, तो स्कूल प्राचार्य ने राजनीतिक दबाव के चलते घटना की फुटेज न देते हुए उसे डिलीट करवा दिया. बीईओ ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष पिछले कई महीनों से उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही, "टेरर टैक्स" के नाम पर हर महीने 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, जिसे बीईओ ने कई बार ठुकरा दिया था. बीईओ के मुताबिक, नीरज शर्मा उनसे कई बार बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की मांग कर चुके थे और जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो आखिरकार सार्वजनिक मंच पर उन्हें अपमानित करते हुए थप्पड़ मार दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'आज भी गाड़ी खड़ी करते हैं और करते हैं हंगामा', बाणगंगा के लोगों ने कहा - मोहल्ले का झगड़ा था, मजहबी नहीं

Advertisement

कांग्रेस ने जताया विरोध

बीईओ को मारने के मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने राजनीति शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर FIR न होना यह दर्शाता कि सत्ता के दबाव के चलते पुलिस उसे इसलिए समय दिया जा रहा है, ताकि वह इस मामले में राजीनामा कर सके. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस चाहे तो रिकवर कर सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Heavy Rains: जल प्रलय से टूटा MP-CG का संपर्क, लगातार हो रही बारिश से पूरा जिला जलमग्न!

Topics mentioned in this article