Firing: घर पर अकेली बैठी युवती पर जानलेवा हमला, युवकों ने चलाई गोलियां, मचा हड़कंप

Bhind Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर है. यहां तीन युवकों ने घर पर अकेली बैठी युवती पर हमला कर दिया. युवती के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर से गोली चली है. एक युवती को पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक जिले के राज होली नाला के किनारे रहने वाली युवती आरती अपने घर पर अकेली थी. उसके घर के लोग बाहर गए हुए थे. शनिवार की रात करीब 8:30 बजे तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाया. युवती के घर के बाहर आए और गोलियां चलाई. इनमें से एक गोली युवती के पेट पर लग गई.

Advertisement
गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और युवती के परिजनों को दी. सभी मौके पर पहुंचे और युवती को अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद  ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

पुलिस जांच में जुटी

इधर इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवकों ने युवती पर हमला क्यों किया कारण स्पष्ट नहीं है.  लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. युवती से भी पूछताछ की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही हमले का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है कि घायल युवती नगरपालिका के कर्मचारी की बेटी है. बता दें कि गोली की घटनाएं यहां पहली बार नहीं है. बल्कि यहां अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं. इसे लेकर क्षेत्र में दहशत भी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें हथकड़ी पहनाकर प्रेमिका को घर पर रखता था पुलिस वाला, पति मिलने पहुंचा तो कर दिया जानलेवा हमला 

Advertisement
Topics mentioned in this article