अंडे के पैसे मांगने पर विवाद; बदमाशों ने दुकान में लगा दी आग, दुकानदार पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अंडे की दुकान पर बदमाशों ने हमला किया. दुकानदार के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के बाद दुकान में आग लगा दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhind Egg Shop Fire: भिंड के देहात थाना क्षेत्र में अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार देर रात एक मामूली झगड़ा खतरनाक रूप ले गया. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश सड़क किनारे बनी अंडे की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने अंडे खाए, लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया. जब दुकानदार ने पैसे मांगे, तो बदमाशों ने गुस्से में आकर झगड़ा शुरू कर दिया. मामूली विवाद कुछ ही पलों में हिंसक घटना में बदल गया.

चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका

गुस्से में आए बदमाशों ने दुकानदार के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद उन्होंने दुकान में आग लगा दी. घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग चीख-पुकार कर मदद के लिए दौड़े.

आग पर काबू पाने की कड़ी मेहनत

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. गंभीर घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पाकर देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गरीब किसान को पैसे और गहनों से भरा मिला बैग, फिर भी नहीं डिगा ईमान, मालिक को वापस लौटाया

स्थानीय लोगों की चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि अटेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के आसपास देर रात अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा अब इस तरह की हिंसक घटनाओं के रूप में सामने आया है. पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्‍या आप जानते हैं?