Bhind News: कार्यक्रम में कुर्सी खाली रहने पर सांसद ने खोया आपा, भरी सभा में कृषि अधिकारी को सुनाई खरी-खोटी

MP News: दतिया सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान जिले के कृषि अधिकारी की क्लास लगा दी. इसका वीडियो सामने आया, जिसमें वे कार्यक्रम में कुर्सी खाली रहने को लेकर अधिकारी को फटकार लगाती नजर आ रही है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी विस्तार से देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कृषि कार्यक्रम के दौरान दतिया सांसद ने कृषि अधिकारी को लगाई फटकार

Datia MP Sandhya Rai: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड-दतिया लोकसभा सीट (Bhind-Datia Lok Sabha Seat) से सांसद संध्या राय (Sandhya Rai) ने एक कार्यक्रम में कृषि अधिकारी पर जमकर फटकार लगाई. उनको खुलेआम मंच से बुरा भला कहा. उनकी नाराजगी सिर्फ इस बात की थी कि इस सरकारी कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी थी. उनके कार्यक्रताओं को भी नही बुलाया गया. सांसद की भड़ास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कृषि कार्यक्रम में खाली पड़ी थी कुर्सियां

कृषि संगोष्ठी का किया गया था आयोजन

भिंड जिले के लहार में विजयाराजे सिंधिया कृषि विज्ञान केंद्र पर शनिवार को भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संध्या राय को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता को लेकर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में सांसद शामिल होने गईं. जब उन्होंने देखा कि बीजेपी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद नहीं है और कुर्सियां भी खाली पड़ी देखी तो वे नाराज हो गईं. 

Advertisement

प्रधान कृषि वैज्ञानिक अधिकारी की लगाई क्लास

सांसद संध्या राय ने कड़क लहजे में फटकार लगाते हुए प्रधान कृषि वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. एसपी सिंह से कहा कि यहां तो कार्यकर्ता ही नहीं दिख रहे है. न कुछ दिख रहा है... ऐसा ठीक नहीं लगता... 40-50 लोग होने चाहिए मंच पर बैठने बाले... आपने देख लिया किसानों को, किस दृष्टि से किया था कार्यक्रम... प्रशिक्षण हो गया... हमारी गरिमा देखो, पार्टी के कार्यकर्ताओं से है...

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Politics: भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस को बताया रावण की सेना, ये बताई वजह

Advertisement

विधायक भी नहीं आए नजर

सांसद ने यह भी कहा कि विधायक जी क्यों नहीं आए. इस पर कार्यक्रम संचालन करने वाली कमेटी ने कहा कि विधायक जी को आमंत्रित किया लेकिन वे बाहर हैं. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में किसानों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए. इसके बाद कुछ किसानों से सांसद ने भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें :- Kondagaon ISBT: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की बदहाली पर जताई नाराजगी, 6 करोड़ रुपये से अधिक लगी है लागत

Topics mentioned in this article