शर्मनाक: 'बलात्कारियों' के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज, पंचायत को देखते हुए अलर्ट हुई पुलिस

Bhind Gangrape News: गुर्जर समाज के अध्यक्ष ने गैंगरेप पीड़िता के आरोपों को को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने उल्टे पीड़िता पर ही पैसों की खातिर गलत तरीके से युवकों को फंसाने का आरोप लगा दिया. इस मामले को लेकर डेढ़ सौ से अधिक गुर्जर समाज के लोगों ने बाकायदा पंचायत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhind Dalit Gangrape Case News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) से एक बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां गुर्जर समाज के सोनी और धर्मेंद्र गुर्जर ने बंदूक की नोंक पर एक दलित युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद जब पीड़िता के परिवार ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी, तो इससे गुस्साए दबंगों ने पीड़िता पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, जब पीड़ित परिवार नहीं माना तो इन दबंगों ने पीड़िता के परिजनों की जमकर पिटाई की. इससे भी जब मन नहीं भरा तो उनके घर में आग लगा दी. इसके बाद अब ऐसे हैवानों का बहिष्कार करने के बजाय पूरा समाज उनके साथ खड़ा हो गया है.

मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स

गुर्जर समाज के अध्यक्ष ने गैंगरेप पीड़िता के आरोपों को को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने उल्टे पीड़िता पर ही पैसों की खातिर गलत तरीके से युवकों को फंसाने का आरोप लगा दिया. इस मामले को लेकर डेढ़ सौ से अधिक गुर्जर समाज के लोगों ने बाकायदा पंचायत की. इस दौरान इन लोगों ने मामले की जांच करने की  मांग की. इन लोगों ने पुलिस और प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. इन लोगों का कहना है कि जांच नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन करेंगे. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात किया गया है. यहां पांच थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है.

Advertisement

राजीनामा नहीं करने पर दबंगों ने किया था हमला

गौरतलब है कि रेप का मामला दर्ज होने के बाद से ही गुर्जर समाज की ओर से लगातार राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. राजीनामा नहीं करने पर  4 और 5 अप्रैल को पीड़ित दलित परिवार पर दबंगों ने हमला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक गैंगरेप के आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर दलित परिवार पर हमला करने आए थे, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही गोहद चौराहा, मालनपुर और मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ गोहद चौराहा थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 18 सालों से मौत का सौदागर बना बैठा था दमोह का 'डॉ डेथ', बिना डिग्री ऑपरेशन करके ले ली 15 जानें

इसके बाद उनके घर में भी आग लगा दी गई थी. घटना के बाद दलित परिवार जान बचाने के लिए इलाके से पलायन कर गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक गुर्जर समाज के लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. ये पूरा मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र का है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद आउट ऑफ कोर्ट समझौता चाहते थे आरोपी, ताला जड़ घर से भागा पूरा दलित परिवार