क्रिकेट मैच में हुए विवाद के बाद दिया था चैलेंज, मौका पाकर युवक का किया अपहरण और लाठी, डंडों से लगा दी मार

Crime News: दरअसल ऊमरी थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले गोपालपुरा और सुल्तानपुरा के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच था. इस दौरान सुल्तानपुरा के कुछ युवकों से अनुज का विवाद हो गया था. इस दौरान इन लोगों ने अनुज को मारपीट करने का चैलेंज दे दिया था. त

Advertisement
Read Time: 3 mins
Bhind News: क्रिकेट के विवाद में युवक को कर लिया अगवा

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में क्रिकेट (Cricket) के खेल में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कई लोगों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया. ये लोग उस युवक को कार में बंधक बनाकर दूर एक गांव ले गए. इसके बाद नहर किनारे गाड़ी रोकते हुए उसके साथ लाठी डंडे और प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारपीट की गई. घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

तीन महीने पहले हुआ था आपस में विवाद

दरअसल ऊमरी थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले गोपालपुरा और सुल्तानपुरा के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच था. इस दौरान सुल्तानपुरा के कुछ युवकों से अनुज का विवाद हो गया था. इस दौरान इन लोगों ने अनुज को मारपीट करने का चैलेंज दे दिया था. तभी से आरोपी उसे पीटने की फिराक में थे. इसकी जानकारी जब अनुज के परिजनों को लगी तो उन्होंने उसे बड़े भाई के पास इंदौर भेज दिया था. पिछले तीन महीने से अनुज इंदौर में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा था.

Advertisement

पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है

अभी एक सप्ताह पहले अनुज गांव आया हुआ था. दो दिन पहले जब वह लहार चौराहे पर दोपहर ढाई बजे दवा लेने आया था. तभी वहां 6 युवक आए और उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में बिठाकर सुल्तान सिंह का पुरा गांव में ले गए. वहां नहर के किनारे गाड़ी को रोककर और गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके साथ विकास राजावत, अजीत राजावत, छोटे राजावत, मनीष राजावत, सुनील राजावत और जितेन्द्र राजावत ने डंडों, सरियों और प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की है. इस घटना के बाद पुलिस ने अनुज राजावत के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Vistadome Coach : रेलवे के लिए गले की फांस बन गया इस रूट का विस्टाडोम कोच, घाटे में चल रहा विभाग ले सकता है बड़ा फैसला

Advertisement

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh News: ये कैसी लापरवाही दिखाई MP पुलिस ने, एक महीने पहले मृत सहायक उपनिरीक्षक को बना दिया उपनिरीक्षक...

Topics mentioned in this article