Bhind Collector Viral Video: भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार कलेक्टर एक पेट्रोल पंप पर खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात करते हुए कैमरे में कैद हो गए. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे जिलेभर में चर्चा तेज हो गई है. दरअसल भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिए कलेक्टर ग्वालियर रोड स्थित शारदा पेट्रोल पंप पर पहुचे. जहां बाइक सवार हेलमेट पहनकर पेट्रोल ले रहे थे.
इस बार क्यों चर्चा में हैं कलेक्टर साहब?
नियमों का पालन कराते कराते कलेक्टर महोदय खुद पेट्रोल पंप के आदेश व नियम भूल गए. वह पेट्रोल पम्प के नजदीक खड़े होकर फोन पर बात करते कैमरे में कैद हो गए. पेट्रोल पंपों पर मोबाइल फोन का उपयोग लंबे समय से प्रतिबंधित है. इसका मुख्य कारण सुरक्षा है. विशेषज्ञ की माने तो पेट्रोल पंप पर मौजूद ज्वलनशील वाष्प और मोबाइल से निकलने वाली संभावित रेडिएशन चिंगारी में बदल कर आग लगने का कारण बन सकता है. यही वजह है कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पेट्रोल पंपों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.
यहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब जिले का सर्वोच्च अधिकारी ही नियमों की अनदेखी करेगा, तो आम जनता से अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे जनता को गलत संदेश देने वाला कदम मान रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पद पर हो, सुरक्षा नियमों की अनदेखी न कर सके.
यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी
यह भी पढ़ें : PMFBY: किसानों को राहत! फसल बीमा के 1383 करोड़ रुपये जारी; CM मोहन यादव ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park Dhar: मालवा को बड़ी सौगात; PM मोदी MP में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन