एक करोड़ रुपये की सहायता, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था जवान, परिजनों को CM ने सौंपा चेक  

MP News: नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान के परिजन को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई है.मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शहीद के परिजनों को चेक सौंपा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में NDTV की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. नक्सल हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान के परिजनों को सीएम मोहन यादव ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. इस सम्मान राशि के लिए परिजनों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे. 

सहायता के लिए सरकार तैयार

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में सीआरपीएफ के शहीद जवान पवन भदौरिया के परिजनों ने सीएम से मुलाक़ात की.शहीद के पिता राजकुमार भदौरिया, शहीद की पत्नी आरती भदौरिया, पुत्र अर्पण और बिटिया शिवी से चर्चा की. सीएम ने इन्हें सम्मान राशि का चेक सौंपा है.

Advertisement
CM ने कहा कि शहीद परिवार की सहायता के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. सीएम ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद जवान पर प्रदेशवासियों को गर्व है. 

ये भी पढ़ें इंदौर में बन गए फर्जी जाति प्रमाण पत्र! 5000 से ज़्यादा सर्टिफिकेट संदेह के दायरे में, खुलासा होते ही मचा हड़कंप

Advertisement

दफ्तरों के चक्कर काट रहा था परिवार 

दरअसल भिंड जिले के मेहगांव तहसील के ग्राम कुपावली में रहने वाले  सीआरपीएफ के जवान पवन भदौरिया छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर रहते हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे. इनकी शहादत के बाद सीएम ने इनके परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. शहीद जवान का परिवार बार-बार दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उन्हें सिर्फ मायूसी ही हाथ लग रही थी. भिंड के कलेक्टर पर शहीद परिवार को उनका हक नहीं देकर परेशान और अपमानित करने का आरोप लगा था. चंबल संभाग के पूर्व सैनिक संघ ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया  था. एनडीटीवी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.सीएम के संज्ञान में मामला आते ही शहीद के परिजनों को बुलाकर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article