Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत और 100 लोगों के बीमार होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr Govidn Singh) ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को एक पत्र लिखा है.
जिसमें सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और बीमार लोगों को 5-5 लाख रुपए देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि बीमार लोगों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. डॉ गोविंद सिंह ने साथ ही इस मामले में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.
पीने के पानी में नाइट्रेट की मात्रा अधिक पाई गई थी
दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में पिछले दिनों दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब सौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था और पानी के कुछ नमूनों की जांच की गई थी जिसमें‘नाइट्रेट' की मात्रा अधिक पाई गई थी. इसके अलावा ‘बैक्टेरिया' की मौजूदगी भी साबित हुई थी. जिससे इस बात के संकेत मिले हैं कि आपूर्ति लाइनों में नाले का पानी मिला हुआ था. इस पानी को पीने के बाद सौ से भी ज्यादा लोह बीमार पड़ गए थे. इन सभी को उल्टी, दस्त की समस्या हो गई थी.