ग्वालियर में वकीलों ने भीम आर्मी को पीटा, पुलिस भी नहीं दे पाई सुरक्षा; जानें क्यों बढ़ गया विवाद?

Dispute in Gwalior High Court Bench : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीम आर्मी की पिटाई की गई है. ये पिटाई वकीलों ने की है. हालांकि, इस दौरान पुलिस बीच-बचाव करती रही लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पिटने से नहीं बचा पाई. लेकिन ये विवाद क्यों हुआ है..? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में भीम सेना के कार्यकर्ताओं और वकीलों के बीच हुआ विवाद, काला कोट पड़ा भारी

Dispute in Gwalior  : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीम सेना के कार्यकर्ताओं को वकीलों ने पीटा है. इस दौरान पुलिस ने काफी हद तक बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन भीम सेना के कार्यकर्ताओं को नहीं बचा पाई.  विवाद के दौरान काफी गहमा-गर्मी का माहौल बना रहा. 

दरअसल, ग्वालियर में हाईकोर्ट की खंडपीठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शनिवार को फिर से विवाद हो गया. हाईकोर्ट परिसर के समीप प्रतिमा के समर्थन में पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और वकीलों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई. यहां मौजूद वकीलों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा. उसका  वीडियो भी सामने आया हैं. 

Advertisement

बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद

हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर को लेकर लंबे समय से विवाद चल आ रहा है.इसके चलते आज भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट के बाहर  एकत्रित हुए थे. इस बीच इसकी सूचना एडवोकेटस को मिल गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Firing In Shop : दस रुपये की सिगरेट के लिए दुकान पर चला दी ताबड़तोड़ 15 गोलियां, दहशत से मची भगदड़

Advertisement

वीडियो संदेश जारी कर सभी से शांति की अपील की गई

सूचना पाकर वकीलों का एक समूह हाई कोर्ट परिसर से बाहर भीम आर्मी के लोगों से बातचीत करने निकला और फिर मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद हाईकोर्ट परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई हैं. इस बीच प्रतिमा लगवाने के समर्थक एडवोकेट विश्वजीत रतोनिया ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि  19 मई को जबलपुर में  वकीलों के दोनों पक्षों के साथ बैठक  तय हुई हैं वहीं  प्रतिमा लगाने या न लगाने का फैसला होगा. यहाँ किसी तरह की अशांति न करे. वहीं, इस मामले पर अफसर चुप्पी साधे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की शांति वार्ता के प्रस्ताव पर गृह मंत्री विजय शर्मा की दो टूक, पहले हथियार डालें फिर करेंगे बात