विज्ञापन

Firing In Shop : दस रुपये की सिगरेट के लिए दुकान पर चला दी ताबड़तोड़ 15 गोलियां, दहशत से मची भगदड़

Dispute over cigarette : सोचिए क्राइम किस हद तक बढ़ गया है कि आरोपियों ने दस रुपये की सिगरेट मांगी वो भी उधार. जब दुकानदार ने नहीं दी, तो जबरदस्ती ले लिया. मना करने पर विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने रात में ताबड़तोड़ 15 गोलियां चाल दी. फायरिंग से दहशत फैल गई. क्षेत्र में डर का माहौल है.

Firing In Shop : दस रुपये की सिगरेट के लिए दुकान पर चला दी ताबड़तोड़ 15 गोलियां, दहशत से मची भगदड़
Firing In Shop : एक सिगरेट के लिए आरोपियों ने की बेधड़क फायरिंग. तीन पर केस दर्ज.

Firing In Shop : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए दिन क्राइम की हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं...जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर के महाराजपुरा थाना इलाके में शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट पर बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली चलाने वाले हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे. ताबड़तोड़ गोली चलने से बाजार में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे.

पुलिस के अनुसार, इस घटना की वजह थी कि हमलावरों में से एक छोटू भदौरिया ने किराना की दुकान पर पहुंचकर सिगरेट मांगी थी. इस पर किराना दुकान के मालिक ने उससे उधारी के पुराने  250 रुपये देने को कहा. छोटू ने कहा बाद में दूंगा.इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के पैसे देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा.

रात लगभग 11 बजे गैंग बनाकर आए थे आरोपी

इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद हुआ और उसके बाद छोटू वहां से चला गया. रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से पहुंचे. उन्होंने दुकान के सामने पहुंचकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. बताया गया कि हमलावरों में से 4-5 युवकों पर हथियार थे. सभी ने गोलीबारी की.

राहत की बात कोई जनहानि नहीं हुई 

हमलावरों की गोली गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखे फ्रीज व पास में फौजी ढाबा की के दुकान की दीवार में भी लगी. हमला करने के बाद बदमाश किराना स्टोर संचालक व अन्य दुकानदारों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. इसकी सूचना तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान, शादी तक पहुंच गई बात, अब थाने पहुंचे परिजनों ने खूब काटा बवाल

तीन पर केस दर्ज

इस घटना का वीडियो जब सामने आया तो एसएसपी धर्मवीर सिंह ने संज्ञान लिया. इसके बाद मामले में तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां भी रवाना की गई.

ये भी पढ़ें- ‘सहन कर पा रहे हो?' मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा, युवकों को बुलेट के पास बैठाकर सुनाई आवाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close