भेड़िए से भिड़ने वाली सशक्त नारी! CM मोहन यादव ने किया कॉल, मिली एक लाख की आर्थिक मदद

Bhediya Attack: एमपी के छिंदवाड़ा में दो महिलाओं की बहादुरी की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है. दोनों महिलाएं सुबह-सुबह खेत में काम कर रही थीं तभी एक भेड़िए ने उन पर हमला कर दिया. लेकिन दोनों महिलाएं डरी नहीं और आधे घंटे तक उससे लड़ती रहीं. अब सीएम मोहन यादव ने बहादुर महिला से फोन पर बात करके उनको आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhediya Attack in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में हमलावर भेड़िए से मुकाबला करते हुए घायल हुई भुजलो बाई से मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने फोन पर बात की और उनका कुशल क्षेम जानते हुए साहस की सराहना की. इसके साथ ही चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए जाने के साथ एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा आज भुजलो बाई से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए स्वीकृत किए. वह शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं.

Advertisement

कब का है मामला?

पिछले दिनों फसल की रखवाली के दौरान छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचैरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं. तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया था.

Advertisement

जरूरत पड़ने पर भोपाल के लिए एयरलिफ्ट भी करेंगे : CM

सीएम ने कहा कि जिला छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा रेंज अंतर्गत खकराचौरई गांव के समीप बीते शुक्रवार को फसल की रखवाली के दौरान भेड़िए ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था; परन्तु अपनी हिम्मत और बहादुरी के बल पर दोनों महिलाएं भेड़िए का साहस से सामना करते हुए अपनी जान बचाने में सफल रहीं. दोनों महिलाएं, भुजलो बाई व दुर्गा बाई को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मैंने उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है. यदि आवश्यकता होती है तो पीड़िता को भोपाल एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.

Advertisement
बताया गया है कि भुजलो बाई के चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई बचाने पहुंची. तभी भेड़िए ने उन पर हमला बोल दिया जिससे उनके हाथ, सिर में चोटें आई. आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा. इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से प्रहार किया, यह प्रहार इतना घातक था कि उसमें भेड़िए की जान चली गई. भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है.

महिलाओं के इस संघर्ष और साहस की जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रूपये स्वीकृत किए. सीएम ने उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया. इस दौरान डॉ यादव ने पीड़ित के परिजनों से भी हालचाल जाने, इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें : MP बना मसाला स्टेट, किसानों ने रिकॉर्ड तोड़ा, मसाला फसलों के उत्पादन में देश में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश

यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 9 घंटे तक Digital Arrest कर 6 लाख रुपए ठगे, ऐसे हुआ साइबर अपराध

यह भी पढ़ें : गजब की बहादुरी ! सियार से आधे घंटे तक लड़ीं दो महिलाएं, फावड़े से कर दिया खेल खत्म

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, SC ने कहा- राज्य और उसके अधिकारी मनमाने कदम नहीं उठा सकते