Bhavantar Yojana: खुशखबरी; 3.77 लाख किसानों के खातों में CM मोहन रतलाम से ट्रांसफर करेंगे 810 करोड़ रुपये

Bhavantar Yojana: भावातंर भुगतान योजना में इस बार 9 लाख से अधिक किसानों ने सोयाबीन बेचने के लिए योजना में पंजीयन कराया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 को मध्य प्रदेश में ‘कृषि आधारित उद्योग वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhavantar Yojana: खुशखबरी; 3.77 लाख किसानों के खातों में CM मोहन रतलाम से ट्रांसफर करेंगे 810 करोड़ रुपये

Bhavantar Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार को रतलाम जिले के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना (Bhavantar Yojana) कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे. भावांतर योजना में अब तक 6.44 किसानों को 1292 करोड़ रुपये अंतरित किये जा चुके हैं. इस कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

सोयाबीन के बाद सरसों में भी भावांतर

मध्य प्रदेश सरकार भावांतर योजना में कृषकों को सरसों और मूंगफली का लाभ भी देने की कार्य-योजना बना रही है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कह चुके हैं कि भावांतर योजना, अन्नदाता के सम्मान और उत्थान का प्रतीक बन चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों को एमएसपी की गारंटी के साथ भावांतर योजना का लाभ दिया जा रहा है.

इस साल किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिला है, जिससे सोयाबीन की कीमत 5300 रुपये से अधिक तक पहुंच गई है.

Advertisement

इस बार 9 लाख से अधिक किसानों ने सोयाबीन बेचने के लिए योजना में पंजीयन कराया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 को मध्य प्रदेश में ‘कृषि आधारित उद्योग वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान अब केवल फसल उत्पादन तक सीमित न रहें, बल्कि कृषि से जुड़े उद्योगों की दिशा में भी आगे बढ़ें. इससे किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी; अब सरसों व मूंगफली में भी भावांतर भुगतान, जल्द नई बीमा योजना

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान; 100 एकड़ में बनेगा सतना का नया इंडस्ट्रियल पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : Coal Mine Protest: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीण हिंसक; TI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, वीडियो Viral

Advertisement

यह भी पढ़ें : Manusmriti Dahan: भिंड में मनुस्मृति विवाद ने पकड़ा तूल; सवर्ण समाज और भीम आर्मी आमने-सामने, जानिए पूरा विवाद