BJP Leader Marriage Cancelled: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे (Bhupendra Sohagpure) के खिलाफ गंभीर आरोपों के चलते उनकी सगाई विवादों में घिर गई. दरअसल, जिस वक्त नेता जी की सगाई हो रही थी. उसी वक्त नेता जी की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पेशे से शिक्षिका प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धमकी और जातिगत अपमान के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस में मामला दर्ज होते ही शादी की रस्म रोक दी गई.
यह है पूरा मामला
पीड़िता एक सरकारी शिक्षिका हैं. उसने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र से उनकी मुलाकात 2008 में बीएड कॉलेज में हुई थी. उन्होंने कई वर्षों तक प्यार का इज़हार किया और 2012 में शादी का वादा कर संबंध बनाए. 2013 से 2020 के बीच, जब पीड़िता सिंगरौली जिले में पदस्थ थीं, तब भूपेंद्र ने छुट्टियों के दौरान उनसे मिलने के बहाने शारीरिक संबंध बनाता था. उसने पुलिस को बताया कि बालाघाट में ट्रांसफर होने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. पीड़िता ने कहा कि भूपेंद्र ने उन्हें शादी का झांसा देते हुए बार-बार अपमानित किया और जब उनके किसी और महिला के साथ संबंधों की बात सामने आई, तो उसने इसे अपनी रिश्तेदार बताकर मामले को टाल दिया.
जातिगत अपमान और धमकी का भी लगाया आरोप
पीड़िता का आरोप है कि भूपेंद्र ने उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया और कहा कि भाजपा में उनके पद को नुकसान हो सकता है. उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. 2024 की शुरुआत में, भूपेंद्र ने शादी से इंकार करते हुए उन पर लांछन भी लगाए थे.
सगाई में पहुंचकर बुलवाई पुलिस
16 नवंबर 2024 को जब पीड़िता को भूपेंद्र की सगाई की सूचना मिली, तो उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने पीड़िता को महिला थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. इसके बाद 17 नवंबर की रात पीड़िता की शिकायत पर भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग
भाजपा नेता पर मामला दर्ज होते ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक संजय उइके ने इसे भाजपा के नैतिक पतन का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से अनुसूचित जाति और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पार्टी के "चाल, चरित्र और चेहरे" को उजागर करते हैं. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.
पुलिस जांच जारी
मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि भूपेंद्र ने पीड़िता के विश्वास का लगातार दुरुपयोग किया. सगाई में बवाल के बाद शादी को टाल दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मस्जिदों में तकरीर से पहले परमिशन पर घमासान ! ओवैसी बोले- हमें दीन ना समझाएं BJP वाले
राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय
यह घटना राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है. जहां एक ओर कांग्रेस ने इसे भाजपा की नैतिकता पर सवाल उठाने का मौका बताया. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- पराली जलाने में भी MP नंबर वन ! हरियाणा-पंजाब भी पीछे, यहां देखिए क्या कहते हैं आंकड़े?