राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का आज यानी बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पांचवां और आखिरी दिन है. यात्रा उज्जैन (Ujjain) जिले के बड़नगर (Barnagar) से शुरू होगी. राहुल गांधी यहां रोड शो करेंगे. साथ ही महिलाओं से संवाद करेंगे. बड़नगर से यात्रा धार जिले के बदनावर पहुंचेगी, जहां जनसभा और लंच होगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे यात्रा रतलाम में प्रवेश करेगी.
फव्वारा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे राहुुल गांधी
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज दोपहर 3 बजे रतलाम में प्रवेश करेगी, जहां फव्वारा चौक पर राहुुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रोड शो में शामिल होंगे. जिसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
दरअसल, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 53वां दिन है. वहीं दोपहर करीब 1 बजे सासंद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के बदनावर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद ये न्याय यात्रा मुलथान से होती हुई रतलाम जिले में प्रवेश करेगी. बता दें कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विवके तन्खा, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा शामिल होंगे.
जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंच
रोड शो मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं. ताकि यात्रा का भव्य स्वागत किया जा सके. गजनान नगरी में विशाल आमसभा का आयोजन रखा गया है. इससभा में करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना हैं. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 550 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़े: ...तो राहुल गांधी तोड़ेंगे 'सारे रिकॉर्ड', बदनावर की सभा में जुटने जा रही है इतने लाख लोगों की भीड़