भाई दूज पर पुष्पवर्षा कर सीएम लाडली बहनों का करेंगे स्वागत, लाडलियों के खातों में भेजेंगे 250 रुपए शगुन

CM Shower Flowers To Sisters: सीएम आवास में दिवाली, रक्षाबंधन, गोवर्धन पूजा के बाद पहली बार भाई दूज पर्व शासन सत्र पर मनाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश भर की लाडली बहनें शामिल होंगी.मुख्यमंत्री पुष्पवर्षा कर बहनों का स्वागत करेंगे और फिर उनके खाते में भाई दूज का शगुन ट्रांसफर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM MOHAN SHOWER FLOWERS TO LADLI BEHNA AND GIFT TO RS 250 ON SPECIAL DAY OF BHAI DOOJ, BHOPAL, MP

Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भाई दूज के मौके पर लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए बतौर शगुन ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले, सीएम निवास में आयोजित भाई दूज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे. इस कार्यक्रम प्रदेश भर की लाडली बहना लाभार्थी बहनें शामिल होंगी.

सीएम आवास में दिवाली, रक्षाबंधन, गोवर्धन पूजा के बाद पहली बार भाई दूज पर्व शासन सत्र पर मनाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश भर की लाडली बहनें शामिल होंगी.मुख्यमंत्री पुष्पवर्षा कर बहनों का स्वागत करेंगे और फिर उनके खाते में भाई दूज का शगुन ट्रांसफर करेंगे.

ये भी पढ़ें-Bhai Dooj Special: भाई दूज पर बहनों से मिलने पहुंचे थे भाई यमराज, इसलिए बहनों के लिए खास है ताप्ती के तट पर खड़ा 'भाई-बहन' मंदिर

लाडली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली राशि बढ़ाकर की गई 1500 रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम निवास पर आयोजित भाई दूज कार्यक्रम में सीएम मोहन लाडली बहनों के खातों में शगुन के 250 रुपए ट्रांसफर करेंगे. बड़ी बात यह है कि भाई दूज के शगुन के रूप में ट्रांसफर किए जाने वाले 250 रुपए अब लाडली बहनों के खाते में हर महीने आएंगे, क्योंकि अगले माह से प्रतिमाह मिलने वाली राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 कर दी गई है.

योजना के तहत अब तक लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर हुए 45 करोड़ 

गौरतलब है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को अब तक शासन द्वारा कुल 44,917.92 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. यह राशि हर माह प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में प्रत्येक माह मुख्यमंत्री के हाथों ट्रांसफर की जाती है. 

ये भी पढ़ें-MP में आधी रात हुआ 7 आईपीएस अफसर का तबादला, ADG और IG स्तर के अधिकारी भी भेजे गए इधर से उधर

लाडली बहनों के लिए सीएम निवास में आयोजित भाई दूज कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल मौजूद रहेंगे.

लाडली बहनों को अब हर महीने 1250 की जगह भेजे जाएंगे 1500 रुपए

उल्लेखनीय है प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को शासन के द्वारा मदद के रूप दी जा रही है. यह राशि अब तक 1250 रुपए प्रति महीना था, जो अगले माह से बढ़कर 1500 रुपए प्रति महीना हो जाएगा. इससे मध्य प्रदेश सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ेगा. अब तक इस योजना के तहत सरकार 44,917.92 करोड़ रुपए बहनों के खातों में पहुंचा चुकी है, 

Advertisement

ये भी पढ़ें-कफ सिरप कांड के बाद जागी सरकार, केंद्र को भेजा 211 करोड़ का प्रस्ताव, अब हर जिले में खुलेगा ड्रग जांच केंद्र