ज़रा बचकर ! आगे सड़क के बीच हैंडपंप है, दमोह की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Damoh MP : मामला तब सुर्खियों में आया जब किसी ने सड़क के बीच खड़े इस हैंडपंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. मामला सिर्फ लापरवाही तक सीमित नहीं है बल्कि ये हादसों को बुलावा देने जैसा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ज़रा बचकर ! आगे सड़क के बीच हैंडपंप है, दमोह की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां हाल ही में बनाई गई सीसी सड़क के बीचों-बीच एक खराब हैंडपंप खड़ा नजर आ रहा है. इस हैंडपंप को हटाने की बजाय निर्माण एजेंसी ने इसके चारों तरफ से सड़क बना दी. जिससे दुर्घटना का अंदेशा लगातार बना हुआ है. मामला हटा ब्लॉक के घोघरा गांव का है. बता दें कि घोघरा गांव की बस्ती में ये हैंडपंप पहले से लगा हुआ था... लेकिन यह खराब हो चुका है. जब हाल ही में यहां CC सड़क बनाई गई तो निर्माण एजेंसी ने हैंडपंप को हटाने की जहमत नहीं उठाई और सड़क इसके चारों ओर बना दी. ये सड़क दिसंबर के पहले हफ्ते में बनाई गई थी. इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों में लापरवाही की पोल खोल के रख दी है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से उन्हें राहत तो मिली लेकिन बीच में खड़े इस हैंडपंप की वजह से हादसे का डर हमेशा बना रहता है.

मामले को लेकर क्या बोले जिम्मेदार ?

इसे लेकर जब ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से बातचीत की गई तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि सड़क का निर्माण पंचायत ने नहीं कराया है. संभवतः पन्ना टाइगर रिजर्व के वन विभाग ने किसी मद राशि से ये सड़क बनवाई है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि निर्माण एजेंसी ने इस लापरवाही के लिए कोई जिम्मेदारी ली है या नहीं.

Advertisement

हंसी और हादसे की वजह बना हैंडपंप

मामला तब सुर्खियों में आया जब किसी ने सड़क के बीच खड़े इस हैंडपंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. तस्वीर वायरल हो गई और लोग निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर मजाक उड़ाने लगे. हालांकि मामला सिर्फ हंसी या लापरवाही तक सीमित नहीं है बल्कि इससे हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

रात में हो सकती है बड़ी दुर्घटना

ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय लोगों को इस हैंडपंप की जानकारी है... इसलिए वो तो इसे देखकर संभल जाते हैं. लेकिन जो लोग पहली बार इस रास्ते से गुजरते हैं, खासकर रात में, उनके लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है. सड़क पर कहीं भी कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे कि लोगों को खतरे की जानकारी हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article