Road Washed Away: बैतूल जिले में करोड़ों रुपए से निर्मित एक सड़क पहली बारिश में ही बह गई. सड़क निर्माण में कुल जमा 2 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च हुआ था, बावजूद इसके सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाया. सड़क निर्माण में अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस ने बाकायदा भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-मां ने ही की थी अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!
कायाकल्प योजना के तहत 2 करोड़ 38 लाख से बनाई गई थी सड़क
गौरतलब है नगरपालिका सारणी ने हाल ही में शोभापुर की टट्टा कालोनी में कायाकल्प योजना के तहत 2 करोड़ 38 लाख से सड़क बनाई थी,जो पहली बारिश भी नही झेल पाई. बताया जाता है कि नवनिर्मित सड़क पहली बारिश में 15 मीटर पानी में बह गई है. यही नहीं, सड़क के साथ नाले पर निर्मित रिटर्निंग वाल पानी में बह गया है.
सड़क के बहने से आसपास बढ़ा खतरा, खाली कराए गए मकान
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के चलते नवनिर्मित सड़क के बहने से आसपास खतरा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए जिला प्रसाशन ने एहतियात के तौर पर कुछ मकानों को खाली भी करा लिया है, ताकि किसी जान-माल के खतरे से निपटा जा सके. उधर, सड़क बहने की खबर को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें-Panchayat Politics: जिसके खिलाफ लेकर आए थे अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के बाद फिर वही चुन लिया गया सरपंच
नेता प्रतिपक्ष ने सड़क निर्माण में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
उल्लेखनीय है जिले में लगातार बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कुछ घरों को खाली कराया है. सारनी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पिण्टीश नागले ने कहा कि शोभापुर की टट्टा कालोनी में कायाकल्प योजना के तहत सड़क में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी.