MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने नकली सोना बेचने वालों पर कार्रवाई की है. जिला पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पुरुष और एक महिला आरोपी शामिल है. एक्शन के दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ किलोग्राम नकली सोना भी बरामद किया है.
ऐसे खुली पोल
मिली जानकारी के अनुसार, नकली सोना बेचने वाले गिरोह के टारगेट में एक ग्रामीण था. गुरुवार को गिरोह के सदस्य एक अस्पताल में ग्रामीण को करीब डेढ़ किलोग्राम सोना 10 लाख रुपये में बेचने वाले थे. सोना खरीदी के लिए ग्रामीण ने गिरोह के सदस्यों को 10 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. लेकिन जब ग्रामीण को आरोपियों ने तीन हार सौंपा तो, उसे संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीण ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
खुदाई में सोना मिलने का किया था दावा
आरोपियों ने ग्रामीण को यह बताया था कि ये सोना उन्हे खुदाई में मिला है. सोना मिलने का झूठा दावा करके आरोपी ठगी की फिराक में थे, लेकिन आरोपियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए. तीनों आरोपी भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती के रहने वाले हैं. वहीं, एक आरोपी का पुलिस पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- BJP की महिला नेता पर फायरिंग, मंदिर जाते समय तीन हमलावरों ने चलाई गोलियां
SDOP ने आम लोगों से की अपील
शालिनी परस्ते (एसडीओपी बैतूल) ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है. साथ ही आम लोगों से अपील की है कि सोना-चांदी केवल रजिस्टर्ड सराफा दुकानों से खरीदें.
ये भी पढ़ें- सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT जांच ने खोल दी हत्याकांड की ये खौफनाक परतें