CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; मुलताई का नाम होगा मूलतापी, बैतूल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

Betul News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सूर्यपुत्री ताप्ती मैया की गोद में बसे बैतूल को आज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बड़ी सौगात मिल रही है. राज्य सरकार द्वारा गत दो वर्ष से औद्योगिक विकास के साथ सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश के 2 बड़े शहरों- भोपाल और इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Betul News: CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; मुलताई का नाम होगा मूलतापी, बैतूल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

Betul News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बैतूलवासियों को मंगलवार को मेडिकल कॉलेज (Medical College) की सौगात दी. सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने 383 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि-पूजन और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुलताई का नाम मूलतापी करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में आज किए गए भूमि-पूजन और लोकार्पण से बैतूल की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी. वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल एवं आस-पास के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. 

बैतूल में गुड़ का कलस्टर बनाया जाएगा : CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सूर्यपुत्री ताप्ती मैया की गोद में बसे बैतूल को आज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बड़ी सौगात मिल रही है. राज्य सरकार द्वारा गत दो वर्ष से औद्योगिक विकास के साथ सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश के 2 बड़े शहरों- भोपाल और इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में सिंचाई सुविधाएं निरंतर बढ़ाई जा रही है. प्रधानमंत्री  मोदी के कर कमलों से देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है. इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लाभ मिलेगा. बुंदेलखंड में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा. इसी तरह राज्य सरकार ने पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना (पीकेसी) के माध्यम से सालों से लंबित विवाद को सुलझाया है. इससे राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश और मालवांचल को सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा. महाराष्ट्र के साथ मिलकर ताप्ती मैया के लिए भी 70 हजार करोड़ की बड़ी योजना बनाई गई है.

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बैतूल में गुड़ का कलस्टर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कडाई वुडन कलस्टर से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी वृहद स्तर पर इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माही उद्योग क्षेत्र मुलताई में इंडस्ट्रीयल कलस्टर और कोषमी ओद्योगिक ईकाई द्वितीय चरण बनाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय-आदिवासी नायकों के नाम पर डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग कर यथोचित सम्मान दिया और उनकी समृद्ध गौरवशाली विरासत को सहेजा है. जनजातीय समुदाय के वीरों ने निडरता से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीआईएस एवं अन्य इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके माध्यम से प्रदेश में 8.5 लाख करोड़ का औद्योगिक निवेश आया है, जिसमें से 6.5 लाख करोड़ के औद्योगिक विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : LVM3 M6: आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO का ऐतिहासिक लॉन्च, CM मोहन ने कहा- अंतरिक्ष में 'नए भारत' की उड़ान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Atal Jayanti: अमित शाह का MP दौरा, CM मोहन ने कहा- अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में निवेश से रोजगार तक

यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्‌डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dhar Medical College: धार में PPP मोड पर देश का पहला मेडिकल कॉलेज; CM मोहन और जेपी नड्‌डा ने रखी नींव

Topics mentioned in this article