Global Investors Summit 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारी एमपी में इन दिनों जोरों से चल रही है. ऐसे में समिट से पहले ही निवेश के सकारात्मक रुझान प्रदेश में दिखने शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को "श्री टेक डेटा लिमिटेड कंपनी" के सीईओ विजय आनंद (CEO Vijay Anand) ने भेंट की. उन्होंने प्रदेश में डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन सेक्टर में निवेश की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर 9100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया.
तकनीकी विस्तार पर की गई चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश में उन्नत बुनियादी ढांचे और तकनीकी विस्तार पर चर्चा हुई. टेक डेटा लिमिटेड ने इंदौर में 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से डेटा सेंटर स्थापित करने, बीना (सागर) में 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट विकसित करने, उज्जैन में 600 करोड़ रुपये के निवेश से सोलर पॉवर यूनिट स्थापित करने और उज्जैन में ही बिजली ट्रांसमिशन एवं वितरण अवसंरचना के लिए 1500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिये. बैठक में जिला उद्योग केंद्र भोपाल के जीएम कैलाश मानेकर भी उपस्थित रहें.
'निवेशकों के लिए MP बेहतर माहौल'
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए देश के सबसे अनुकूल स्थलों में से एक बन चुका है. मजबूत बुनियादी ढांचे, सुलभ नीतियों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण होने से वैश्विक कंपनियां प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं. श्री टेक डेटा लिमिटेड के सीईओ आनंद ने कहा कि यह निवेश प्रदेश में डिजिटल और हरित ऊर्जा क्रांति को गति देगा, जिससे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास होगा और हजारों नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार से नीति समर्थन, भूमि आवंटन और अन्य आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें- जानें क्या है डिप्टी CM साव के 14th Month की पॉलिटिकल 'विक्ट्री मिस्ट्री', जीत की बताई ये वजह
युवाओं को मिलेंगे नए अवसर
श्री टेक डेटा लिमिटेड का यह निवेश मध्यप्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे न केवल तकनीकी और ऊर्जा क्षेत्रों में प्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं और स्टार्ट-अप्स को भी नए अवसर प्राप्त होंगे.