बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल, स्कूली बच्चियों से वाहन चालकों को बंधवाई राखी, नियम पालन करने का लिया वचन

रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर सड़क दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि राखी के दिन बहनें भाई का इंतजार कर रही होती हैं और भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. इसको देखते हुए बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रक्षाबंधन के मौके पर स्कूली बच्चियों ने वाहन चालकों को राखी बांधी.
बड़वानी:

रक्षाबंधन के मौके पर बड़वानी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अनोखी पहल की गई. पुलिस ने स्कूली बच्चियों की मदद से बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को राखी बांधी. इस दौरान नन्हीं बच्चियों ने चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन चालकों से वचन लिया कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे और कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा बच्चियों ने नशे की हालत में गाड़ी न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी वचन लिया. 

बच्चियों ने कार चालक को राखी बांधकर सड़क नियमों के पालन करने का वचन लिया.

रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर सड़क दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि राखी के दिन बहनें भाई का इंतजार कर रही होती हैं और भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. इसको देखते हुए बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है.  

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ अवेयरनेस प्रोग्राम

ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी उषा सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन में आज हमने ट्रैफिक अवेयरनेस के बारे में वाहन चालकों को समझाया.

Advertisement

नन्हीं बच्चियों के साथ बड़वानी ट्रैफिक पुलिस.

उषा बताती हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई आदमी ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चला रहा होता है और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाती है. ऐसे में इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है, इसलिए हमारी टीम लगातार दुर्घटना से बचने के लिए संदेश दे रही है. आज इस संबंध में यह एक अनोखी पहल हमारे द्वारा की जा रही है. जहां बच्चियों के द्वारा राखी बंधवाकर वाहन चला रहे भाइयों से वचन लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - इंदौर में समय पर दौड़ने लगेगी मेट्रो: तीन कोच शहर पहुंचे, जल्द ही होगा ट्रायल