पान खाने के लिए रुके किसान को लगा लाखों का चूना, घर पहुंचकर कर बाइक की डिक्की खोली तो उड़ गए होश

किसान की शिकायत के बाद बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसान की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच.

बड़वानी जिले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई. एक किसान की बाइक की डिक्की से 2 लाख 30 हजार रुपये चोरी हो गए. चोरों ने न केवल पैसे उड़ाए, बल्कि डिक्की को दोबारा लॉक भी कर दिया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी. किसान ने घर जाकर डिक्की खोली तो उसके होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना वैष्णो देवी मंदिर रोड पर स्थित कुशवाह पान भंडार के पास की है. ग्राम करी निवासी भगवान सोलंकी शुक्रवार दोपहर बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 30 हजार रुपये निकालकर एक काले रंग के बैग में रखे थे. उन्होंने वह बैग बाइक की डिक्की में रखा और घर की ओर रवाना हो गए. रास्ते में वे महेंद्र टॉकीज के पास कुशवाह पान भंडार पर गुटखा लेने के लिए रुके. कुछ मिनट के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और पान की दुकान पर चले गए.

घर पहुंचने पर खुला राज

घर पहुंचने के बाद जब सोलंकी ने बाइक की डिक्की खोली, तो उनके होश उड़ गए. डिक्की में रखा पैसों से भरा बैग गायब था. आश्चर्य की बात यह रही कि चोरों ने डिक्की को दोबारा लॉक कर दिया था. इससे रास्ते में किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सोलंकी ने तुरंत आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस ने जांच शुरू की

शिकायत के बाद बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरों की जांच की जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement