श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की हो गई थी तैयारी, शव लेने अस्पताल पहुंचे तो मिला जिंदा 

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में भर्ती जिस मरीज को मृत बताया गया वह जिंदा निकल गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड कस्बे से रविवार की शाम को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें परिवार के लोगों ने एक जिंदा आदमी की चिता सजाई. जब बड़वानी जिला अस्पताल में शव लेने पहुंचने तो उसे डॉक्टर्स ने जिंदा बताया. ये सुनकर सभी अचंभित रह गए. 

ये है मामला

दरअसल बिल्वारोड के रहने वाले मांगीलाल पिता नाना कुछ दिन पहले काम करते समय गिरकर चोटिल हो गया. परिवार में कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं होने के चलते गांव के लोगों ने अंजड सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर करने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. 

वहीं इन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति को किसी ने फोन कर खबर फैला दी कि अस्पताल में भर्ती मांगीलाल की मौत हो चुकी है. तो गांव के लोगों ने मांगीलाल का अंतिम संस्कार करने के लिए दो वाहनों में लकड़ियों ओर अन्य सामग्री जुटा कर श्मशान में चिता की तैयारियां शुरू कर दी.

 उधर जब गांव के लोग शव को लेने बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि मांगीलाल तो जिंदा है और उसकी सांसें चल रही है.जब यह बात अस्पताल पहुंचे लोगों सहित श्मशान में मांगीलाल की चिता सजा रहे लोगों को पता चली तो सब आश्चर्य चकित रह गए. 

ये भी पढ़ें Mauganj Violence: शादी की तैयारियां कर रहे थे घर वाले, बेटे का शव पहुंचते ही बेसुध हुए परिजन, जवाब देने से बचते रहे मंत्री 

ये भी पढ़ें BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की हुई मौत, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

Topics mentioned in this article