खुदकुशी के इरादे ने दो बच्चों संग महिला ने कुएं में लगाई छलांग, जीवित बची मां का कलेजा फट गया जब सुना...

Suicide Attempt: एक मां अपने दुधमुंहे बच्चे को अकेला छोड़ने से पहले 100 बार सोचती है. बड़वानी जिले में बच्चों समेत आत्महत्या के इरादे से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. उसने सोचा भी नहीं था कि जिन बच्चों के लिए वह कुएं में कूदी है, वे डूब जाएंगे और वह जिंदा बच जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BARWANI WOMAN JUMPED INTO A WELL WITH TWO CHILDREN DIED, INTENTION OF COMMIT SUICIDE

Only Mother Survived: बड़वानी जिले में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन कुएं में छलांग लगाने के लिए की आवाज सुनकर लोगों ने दौड़कर महिला और उसके बच्चों को कुएं से तो बाहर निकाल लिया, लेकिन सिर्फ महिला को बचा सके. मां का कलेजा तब फट गया, जब पता चला कि उस बच्चों की मौत हो गई.

एक मां अपने दुधमुंहे बच्चे को अकेला छोड़ने से पहले 100 बार सोचती है. बड़वानी जिले में बच्चों समेत आत्महत्या के इरादे से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. उसने सोचा भी नहीं था कि जिन बच्चों के लिए वह कुएं में कूदी है, वे डूब जाएंगे और वह जिंदा बच जाएगी.

ये भी पढ़ें-पति जिंदा है तो पत्नी संपत्ति में नहींं मांग सकती हिस्सा, HC ने ससुराल में बहू के रहने के हक को भी माना

दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर महिला ने जान देने की कोशिश की

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र निवासी अवसाद से ग्रसित महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन कुएं में छलांग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मां और बच्चोों को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ही जीवित कुएं से निकली और उसके दोनों बच्चे डूबने से मारे गए.

कुएं से सुरक्षित निकाली गई महिला का अस्पताल में चल रहा है उपचार

मामले पर प्रभारी केशव यादव ने बताया कि पीड़िता चाचरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पिपलिया डेब की है. उसने घर के नजदीक बने एक गहरे कुंए में अपने दो बच्चों के साथ कूद गई. ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन उसके दोनों बच्चे हादसे में मारे गए. कुएं से सुरक्षित निकाली गई महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, आरोपी पर दर्ज हुआ FIR

अपने दो बच्चों के साथ महिला गहरे कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन कुएं में छलांग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मां और उसके बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ही कुएं से जीवित निकली, जबकि उसके दोनों बच्चे डूबने से मारे गए.

पुलिस पता लगाने में जुटी कि पीड़ित महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

कुएं में डूबने से मारे गए बच्चों की शिनाख्त क्रमशः 7 वर्षीय अरविंद और 6 वर्षीय रविन्द्र  के रूप में हुई है, जबकि जीवित बचाई गई महिला का नाम निरमा बाई बताया जा रा है. 26 वर्षीय निरमा बाई पति विकास केस की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!