मां के सामने बेटी को गर्दन से दबोचकर ले गया नरभक्षी तेंदुआ, गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई दर्दनाक मौत

Leopard Killed Girl Child: मां के सामने मासूम को शिकार बनाने वाले तेंदुए ने बच्ची की गर्दन पर हमला किया. तेंदुए की गिरफ्त में अपनी बच्ची को देख मां ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. आनन-फानन खेत के मौजूद मजदूर मासूम को अस्पताल लेकर गए, लेकिन बच्ची की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
A 7 YEAR OLD GIRL LEOPARD CARRIED AWAY IN FRONT OF MOTHER IN BARWANI, MP (AI Generated Image)
बड़वानी (मध्यप्रदेश):

Leopard Attack: बड़वानी जिले में रविवार को तेंदुए ने हमलाकर एक वर्षीय मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. मासूम अपनी मां के साथ खेत आई थी. तेंदुए ने मां के सामने ही मासूम बच्ची पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मां के सामने मासूम को शिकार बनाने वाले तेंदुए ने बच्ची की गर्दन पर हमला किया. तेंदुए की गिरफ्त में अपनी बच्ची को देख मां ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. आनन-फानन खेत के मौजूद मजदूर मासूम को अस्पताल लेकर गए, लेकिन बच्ची की मौत हो गई.  

ये भी पढ़ें-'गरबा में कलावा-टीका लगाकर प्रवेश न करें लव जिहादी', गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सांसद का बयान वायरल

मां ने शोर मचाया तो मासूम को छोड़कर जंगल की ओर भागा तेंदुआ 

रिपोर्ट के मुताबिक वारदात जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर राजपुर उपमंडल के तहत किरता फलिया गांव में हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के लड़की को गिरफ्त में लेने के बाद उसकी मां और खेत में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने शोर मचाया और उसका पीछा किया, जिसके बाद तेंदुआ घायल लड़की को छोड़कर जंगल में भाग गया.

तेंदुए द्वारा गर्दन पर दोनों तरफ से हमला करने से हुई मासूम की मौत

तेंदुए के जंगल में जाने के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र रोमडे के अनुसार, मृतक लड़की की पहचान गीता के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तेंदुए ने गीता की गर्दन पर दोनों तरफ से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Vote Chori: वादा करके Hydrogen Bomb लाना भूले राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेस में बोले-' यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है'

 बड़वानी में तेंदुए के हमले में यह दूसरी मौत है. बताया जा रहा है पिछले 35 दिनों में क्षेत्र में तेंदुए का तीसरा हमला है. इससे पहले इसी तेेंदुए ने एक बकरी पर हमलाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया था. नरभक्षी तेंदुए को देखते हुए वन विभाग की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है. 

वन विभाग ने तेंदुए का पता लगाया, गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी

प्रभागीय वन अधिकारी आशीष बंसोड़ के अनुसार इलाके में पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग की गश्ती टीमों को भी चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बंसोड़ ने कहा कि उन्होंने तेंदुए का पता लगा लिया है और उसे गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि इसने हाल में एक बकरी को मार डाला था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dangerous Dam: कभी भी ढह सकता है 100 साल पुराना आवदा डैम, दरार ने बढ़ाई धड़कन, दहशत में हैं ग्रामीण