MP: 2-3 रुपए में बिक रहा 200 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर, मजबूरी में जानवरों को खिला रहे किसान

किसानों को टमाटर तुड़वाने की मजदूरी देने के बाद कुछ भी नहीं बच रहा है, इसलिए किसान टमाटरों को जानवरों को खिलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
एक समय महंगे टमाटरों के ऊपर इंस्टाग्राम (Instragram) और यूट्यूब (You Tube) पर कई रील्स (Reels) भी बनी थी.
बड़वानी:

Madhya Pradesh News: कहते हैं समय से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर समय अनुकूल हो तो आप राजा और समय प्रतिकूल हो तो आपको राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में टमाटर के किसानों के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. 200 रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंचने वाला टमाटर (Tomato) अब दो रुपए किलो में बिकने लगा है. इससे टमाटर के किसान (Tomato Farmers) काफी परेशान हो गए हैं.

आम लोगों के लिए कभी खास था टमाटर

कोई रास्ता निकलता ना देख किसान अब टमाटरोंं को जानवरों को खिलाने के लिए मजबूर हो गए हैं. यानी समय केवल टमाटर (Tomato) का नहीं बदला बल्कि टमाटर के साथ-साथ टमाटर के किसानों का भी बदल गया. अभी कुछ महीने पहले टमाटरों के भाव आसमान छू रहे थे. तब आम लोगों के लिए टमाटर बड़ा खास हो गया था. कुछ लोगों ने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया था और बहुत से लोगों ने इसकी खपत काफी कम कर दी थी, लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई.

ये भी पढ़ें: Johaar : निसंतान महिलाओं के ऊपर से गुजरते हैं बैगा जनजाति के लोग, संतान की अनोखी प्रथा

नहीं निकल रही किसानों की लागत

उस समय महंगे टमाटरों के ऊपर इंस्टाग्राम (Instragram) और यूट्यूब (You Tube) पर कई रील्स (Reels) भी बनी थीं. सालखेड़ा राजपुर के किसान रणछोड़ पटेल ने अपने डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की खेती की थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा और नई-नई बीमारी के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई. रणछोड़ पटेल ने बताया कि एक महीने पहले टमाटर 200 रुपए किलो था और अब लगभग 3 रुपए किलो के आसपास बिक रहा है, जिससे हमारी लागत भी नहीं निकल रही है.

किसानों को टमाटर तुड़वाने की मजदूरी देने के बाद कुछ भी नहीं बच रहा है, इसलिए किसान टमाटरों को जानवरों को खिलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.  बताइए जो टमाटर इंसानों को खाने को नहीं मिल पा रहे थे, वह टमाटर अब जानवर भर पेट खा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:'BJP ने आखिरी दांव खेलते हुए अपने बुजुर्ग नेताओं को मैदान में उतारा' : कांग्रेस नेता विवेक तन्खा

Topics mentioned in this article