करंट लगने से 5 मवेशियों की मौत; किसान को लाखों रुपये का नुकसान, अब मुआवजे की आस

बड़वानी जिले में निहाली नदी किनारे लगी सिंचाई मोटर में करंट फैलने से 5 मवेशियों की मौत हो गई. इस दुखद घटना से किसान को लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barwani Cattle Death News: बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के कोयडिया गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के पास बहने वाली निहाली नदी किनारे सिंचाई के लिए लगाई गई एक पानी की मोटर में अचानक करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौके पर मौत हो गई. यह घटना करीब दोपहर 1 बजे के आसपास हुई.

गांव के पशुपालक हिरदाराम धनगर अपने कुल 12 मवेशियों को रोज की तरह घास चराने खेतों की तरफ ले जा रहे थे. रास्ते में नदी के पास जिस जगह पानी की मोटर रखी थी, वहीं जमीन पर करंट फैल चुका था. जैसे ही उनके पांच मवेशी उस क्षेत्र में पहुंचे, उन्हें इतना तेज़ झटका लगा कि उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.

तीन लाख का नुकसान

बताया जा रहा है कि मरने वाले मवेशियों की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये के आसपास थी. इतना बड़ा आर्थिक नुकसान देखकर परिवार के साथ पूरे गांव में गहरा मातम पसर गया. ग्रामीणों के अनुसार ये मवेशी ही हिरदाराम की सबसे बड़ी संपत्ति थे.

ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत ने कराया समझौता

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई. तुरंत पंचायत बुलाई गई, जिसमें बिजली की मोटर लगाने वाले किसान और पशुपालक के बीच आपसी बातचीत से नुकसानी भरपाई को लेकर समझौता हो गया. फिलहाल हिरदाराम को मुआवजे की पूरी रकम पंचायत के माध्यम से दिलाई जाएगी. किसान को सरकार से भी मुआवजे की आस है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे, चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड बढ़ी 

जेसीबी से कराया अंतिम संस्कार

हादसे में मरे सभी मवेशियों को मौके पर ही जेसीबी मशीन की मदद से दफनाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को बिजली सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि किसी की रोजी-रोटी यूं अचानक न छिन जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: 70वें स्थापना दिवस में "अभ्युदय मध्यप्रदेश"; ड्रोन शो और जुबिन नौटियाल समेत ये होगा खास