Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं. इस मामले में महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
महिला पुलिस कर्मी ने लगाए ये आरोप
बड़वानी जिले में महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायत के अनुसार आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी का पीछा किया,गाड़ी में जबरन बैठ गया और उसके हाथ को पकड़कर अश्लील हरकत की. वहीं महिला को पसंद करने की बात कही. महिला के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
महिला की शिकायत पर बड़वानी पुलिस ने SC/ST एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में नखरेबाजी कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.इधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब देखना यह होगा जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं. वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें Suspend: रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, इस काम में की थी भारी गड़बड़ी