बाइक वाले को आगे लटकाकर चलाता रहा बस... महिला से लड़ाई के बाद घंटो चला ड्रामा

राजस्थान में एक बस चालक ने एक बाइक सवार युवक को 3 किलोमीटर तक बस के आगे लटकाकर सड़क पर दौड़ता रहा, जिससे युवक की जान जोखिम में पड़ गई. यह घटना एक विवाद के बाद हुई, जिसमें बस कंडेक्टर और एक महिला के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया और बस को जप्त कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राजस्थान में एक बस चालक ने एक बाइक सवार युवक को 3 किलोमीटर तक बस के आगे लटकाकर सड़क पर दौड़ता रहा, जिससे युवक की जान जोखिम में पड़ गई. यह घटना एक विवाद के बाद हुई, जिसमें बस कंडेक्टर और एक महिला के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया और बस को जप्त कर लिया.
राजस्थान रोडवेज बस में एक महिला और कंडेक्टर के बीच सीट को लेकर जोरदार विवाद हो गया. इसके बाद महिला के परिजनों ने बस पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. ऐसे में बस चालक ने अपनी जान बचाने के लिए एक बाइक सवार युवक को 3 किलोमीटर तक बस के आगे लटकाकर सड़क पर दौड़ता रहा. पुलिस ने बस चालक और युवक को हिरासत में ले लिया और बस को जब्त कर लिया. 

जानकारी के के अनुसार, श्योपुर में राजस्थान परिवहन की बस पर कुछ लोगो ने पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी तो वहीं

Advertisement

बस में तोड़फोड़ करने की घटना के चलते बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. घटना के दौरान बस का कंडेक्टर मोके से भाग गया. वहीं चालक अपनी जान बचाने के लिए फिल्मी स्टाइल मे बस में तोड़फोड़ करने बाले एक बाइक सवार को बस के आगे की तरफ लटका कर करीब तीन किलोमीटर बस को हाइवे पर दौड़ाता रहा. अजापुरा गांव के पास ग्रामीणों की भीड़ को देख कर बस के चालक ने बस धीमी की तो बस के आगे लटके युवक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. यहीं बस चालक ने बस रोक दी.

Advertisement

हिरासत में ड्राइवर और युवक 

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ोदा थाना पुलिस मोके पर पहुंची ओर राजस्थान परिवहन के बस चालक और युवक को हिरासत मे लेते हुए थाने ले गई. घटना के बाद बड़ोदा थाना पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के बारां से श्योपुर होते हुए जयपुर की ओर जा रही थी. 

Advertisement

क्यों हुआ विवाद? 

सीट को लेकर एक महिला और बस कंडेक्टर के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बाद कंडेक्टर ने महिला को बीच रास्ते मे ही बस से उतार दिया ओर घटना की जानकारी महिला ने परिजनों को दी. इनके परिजन बस कंडेक्टर को सबक सिखाने के इरादे से बस के पीछे पीछे लग गये. उन्होंने बस को ओवर टेक करने के बाद बस रोकने के लिए एक युवक ने हाइवे की सड़क के बीच बाइक लगा दी. बस रुकने के बाद महिला के परिजन बस पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ करने लगे. इस बीच बस कंडेक्टर तो भाग निकला. जबकि दूसरी ओर बस का चालक जान बचाने के लिए बस को लेकर भागा और इस दौरान एक युवक को बस का चालक 3 किलोमीटर तक बस के आगे लटका कर श्योपुर बारां हाइवे की सड़क पर फिल्मी स्टाइल में बस दौड़ता रहा.

ये भी पढ़ें :- भंडारा ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 KM तक गई धमाके की गूंज कम से कम 5 की मौत