विज्ञापन
Story ProgressBack

Big Update on Damoh Bank Robbery: बैंक कर्मी ही निकला 42 लाख की लूट का सरगना, दमोह पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे किया खुलासा

MP News: दमोह में मंगलवार शाम को बैंक में हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने केस सुलझा लिया है. दमोह पुलिस ने चंद घंटों में मामले को सुलझाते हुए बताया कि शिकायतकर्ता बैंक कर्मी ही इस लूट का मास्टरमाइंड है.

Read Time: 3 mins
Big Update on Damoh Bank Robbery: बैंक कर्मी ही निकला 42 लाख की लूट का सरगना, दमोह पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने लूट की रकम के साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Bank Robbery in Damoh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में बैंक में हुई 42 लाख रुपये के लूट का मामला पुलिस (Damoh Police) ने चंद घंटे में ही सुलझा लिया है. मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता बैंक कर्मी ही इस लूट का मास्टरमाइंड (Mastermind of Robbery) है. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि मंगलवार की रात दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र की फतेहपुर चौकी अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक से 42 लाख रुपये की लूट हुई थी. शिकायतकर्ता बैंककर्मी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी.

आरोपियों ने पुलिस को किया गुमराह

पुलिस को गुमराह करते हुए आरोपी ने शिकायत के समय बताया था कि पांच से अधिक नकाबपोश लुटेरों ने हथियार की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले को चंद घंटों की पड़ताल में ही सुलझा लिया. इसके साथ ही पुलिस ने लूट की रकम (42 लाख नकदी) और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही डीवीआर बॉक्स को भी जब्त कर लिया है. इस वारदात की खबर पुलिस को जैसे ही लगी, आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पड़ताल शुरू की.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने इस पूरी फर्जी लूट की वारदात का खुलासा बुधवार सुबह होते ही कर दिया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, लूटी गई करीब 42 लाख की नकद राशि बरामद कर ली गई है. पुलिस इस बात से हैरान थी कि शाम होते ही बेखौफ 5 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसपास के लोगों को भनक भी नहीं लगी. मौके पर आरोपियों ने कुछ नोटों की गड्डियां भी नाली के पास बिखेर दी और DVR भी गायब कर दिया था. जिससे पुलिस को बैंक कर्मियों पर शक हुआ. पुलिस ने बैंक कैशियर रोहित विश्वकर्मा, चौकीदार और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें - दिनदहाड़े बैंक में डकैती, 5 नकाबपोश लुटेरों ने बंधक बनाकर उड़ाए 41 लाख रुपए कैश

यह भी पढ़ें - घर से ड्यूटी के लिए निकले... फिर गायब हो गए ASI व कॉन्स्टेबल, दिल्ली में की लव मैरिज, अब निलंबित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Lokpath App: अब क्लिक में कर सकेंगे गड्ढा युक्त सड़कों की शिकायत, सीएम मोहन यादव ने लांच किया 'लोक पथ एप'
Big Update on Damoh Bank Robbery: बैंक कर्मी ही निकला 42 लाख की लूट का सरगना, दमोह पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे किया खुलासा
Emergency anniversary Dark Days Of 1975 Emergency BJP MP and actress Kangana Ranaut announced the release date of Emergency movie, said the Constitution has been made a joke
Next Article
आपातकाल की बरसी पर कंगना ने 'Emergency' की रिलीज डेट का किया ऐलान, कहा-इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे
Close
;