Bandhavgarh Tiger Reserve: नए साल के स्वागत में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सैलानियों से गुलजार हो गया है. वहीं सैलानियों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है... शानदार जंगल के साथ बाघों की साइटिंग पर्यटकों के रोमांच को दोगुनी कर रही है. स्थिति यह है कि एक तरफ जहां पार्क प्रबंधन की ऑनलाइन टिकट फुल हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार यहां लोग घूमने पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि सैलानियों को बाघों के साथ-साथ वन्यजीवों के बीच समय बिताना खूब भा आ रहा है.
विदेशों से पहुंच रहे हैं सैलानी
बांधवगढ़ में नए साल के स्वागत में देश के अलावा विदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे हैं. नए साल के जश्न को लेकर सैलानी यहां काफी उत्साहित दिखे.
यहां बाघों का होता है दीदार
बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई है, क्योंकि बाघों की संख्या अधिक होने के कारण यहां सैलानियों को बड़ी आसानी से बाघों के दीदार हो जाते हैं. इसके अलावा यहां प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य वन्य जीव प्राणी को भी सैलानी खूब पसंद कर रहे हैं.
वन्यजीव प्रेमियों के लिए बांधवगढ़ है खास
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के लिए बहुत ही खास जगह है. यहां पर्यटक बाघों के दीदार के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि बांधवगढ़ को बाघों का गढ़ माना जाता है. पूरे मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ एक ऐसी जगह है, जहां सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं. साथ ही यहां अब हाथी भी काफी तादात में पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए गोल्डन ईयर, नक्सलियों के पतन के लिए याद किया जाएगा साल 2025, अब सूर्य-अस्त के कगार पर लाल आतंक
ये भी पढ़ें: Success Story: बैतूल में कमाल का किसान ! सोने से भी डबल महंगा बीज लेकर उगा दिया 'ब्लैक टमाटर'