Banaskantha Factory Case: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री मामले में मुख्य आरोपी दीपक मोनानी हुआ गिरफ्तार, एमपी के मृतकों के पार्थिव शरीर आएंगे घर

Banaskantha Cracker Factory Case: बनासकांठा के पटाका फैक्ट्री में लगी आग में एमपी के 18 मजदूरों की मौत हो गई थी. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की शाम तक उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. इस मामले में 24 घंटे से भी कम समय में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Banaskantha Blast Accident: गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री (Fire Cracker Factory) में भीषण हादसा हुआ था. यहां के बॉयलर फटने से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना में कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में मामले में मुख्य आरोपी दीपक मोनानी को ईडर से गिरफ्तार कर लिया है.

दीपक का पिता फरार

दीपक मोनानी के नाम पर पहले आतिशबाजी गोदाम का लाइसेंस भी था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद जांच कर रही है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ या फिर इसके पीछे कोई और वजह है. दीपक मोनानी का पिता खूबचंद मोनानी अभी भी पुलिस फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई नेताओं ने दुख जताया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Factory Blast: कर्ज से परेशान मजदूरों ने गुजरात की पटाखा फैक्ट्री का किया था रूख, विस्फोट में एक परिवार के 9 लोगों की मौत

Advertisement

एमपी के 18 मजदूरों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में जोरदार ब्लास्ट में करीब 18 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 11 मजदूर देवास जिले के थे और अन्य हरदा जिले के थे. सबसे बड़ी और दुखद बात ये है कि इस विस्फोट में देवास के एक ही परिवार के 9 लोगों की जान चली गई है. इन सबका पार्थिव शरीर बुधवार की देर शाम तक उनके-उनके घर पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Liquor Shops in Chhattisgarh: कृषि प्रधान जिले में एक साल में 511 करोड़ रुपये की शराब गटक गए किसान, सरकार खोल रही 6 नई दुकानें