अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख मांगे, बालाघाट में पिता-पुत्र और नाबालिग गिरफ्तार

Balaghat News: बालाघाट में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक नाबालिग समेत पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से पीड़ित को धमका रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की तिरोड़ी पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पिता-पुत्र समेत एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्षल मेश्राम, उसके पिता दिलीप मेश्राम और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है. 

पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार पीड़ित को धमका रहे थे कि उनके पास उसका एक अश्लील वीडियो है. आरोपियों ने कहा था कि अगर, 5 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. पहले आरोपियों ने प्रार्थी के बेटे को वीडियो दिखाकर मानसिक रूप से परेशान किया, इसके बाद सीधे प्रार्थी से पैसों की मांग शुरू कर दी.

बेटे ने बताया पिता का नाम 

लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने तिरोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर आरोपियों की तलाश की. पुलिस ने सबसे पहले आरोपी हर्षल मेश्राम को पकड़ा तो उसने पूछताछ में  अपने पिता दिलीप मेश्राम और एक नाबालिग साथी के भी शामिल होने की जानकारी दी. 

MP Weather: ग्‍वाल‍ियर, हरदा, इंदौर में स्‍कूलों की छुट्टी, भोपाल में बदला टाइम, 30 ज‍िलों में कोहरे का IMD Alert

Advertisement

मामले की जांच की जा रही 

इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने हर्षल मेश्राम और उसके पिता को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

जंगली भैसें ‘छोटू' के ल‍िए 17 गांवों के लोग छोड़ेंगे जमीन, क्‍यों ल‍िया ऐसा फैसला?